किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीआरडीए विभाग बुर्जुगों और बच्चों को पार्क की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है. विभाग ने पंचवटी योजना के तहत जिले के तीनों खंडों में कुल 8 पंचवटी पार्क बनाने की योजना तैयार कर ली है. जिसके लिए जिला के तीनों खंडों में डीआरडीए विभाग ने जगह भी चयनित कर ली है. जल्द ही पार्क निर्माण कार्य शुरू करेगा.
इस विषय मे जिला डीआरडीए परियोजना अधिकारी जेवन्ति ठाकुर ने कहा कि जिला किन्नौर में आगामी दिनों में पंचवटी योजना के तहत तीनों खंड में कल्पा ब्लाक में चार, निचार में तीन, पूह खंड में एक बड़े ग्रीन पार्क का निर्माण किया जाएगा. जिसमे महिला-पुरुष शौचालयों के साथ-साथ दूसरी भी कई व्यवस्थाएं दी जाएंगी.
परियोजना अधिकारी ने कहा इस संदर्भ में प्रदेश सरकार और भारत सरकार ने किन्नौर के लिए भरपूर बजट का प्रवधान किया है, जल्द ही तीनों खंडों में कार्य शुरू किया जाएगा. इस योजना के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को भी सूचित किया गया है.
बता दें कि जनजातीय जिला किन्नौर प्रदेश के ऊपरी इलाके में स्थित है, जहां छोटे-छोटे बाजार हैं लेकिन उन सभी बाजारों-रिहायशी इलाकों में बड़े बुजुर्गों और बच्चों को टहलने के लिए कोई दूसरा स्थान नहीं है. वहीं, पंचवटी योजना के तहत बनने वाले ग्रीन पार्क से आने वाले समय मे पर्यटकों को भी बैठने के साथ-साथ मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी.