ETV Bharat / city

73वें गणतंत्र दिवस के जश्न में सराबोर रही देवभूमि, हिमाचल के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया गया समारोह

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:44 PM IST

हिमाचल की राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गये. वहीं, कोविड महामारी की वजह से कार्यक्रम में ज्यादा लोगों को शिरकत करने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी. देश को साल 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिली थी, लेकिन तीन साल बाद 26 जनवरी, 1950 को देश में संविधान लागू हुआ. इस वजह से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration) मनाया जाता है.

republic day celebration
गणतंत्र दिवस समारोह.

हमीरपुर/कुल्लू/नाहन/चंबा/बिलासपुर: राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. पहाड़ी राज्य हिमाचल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रदेश की राजशानी शिमला सहित सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हमीरपुर जिले में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, पर्यटन नगरी कुल्लू में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, चंबा में कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और बिलासपुर में बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में 73वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया. इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी तथा स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स द्वारा की गई शानदार परेड की सलामी ली.

republic day celebration
हमीरपुर में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न.

इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस देश की आजादी के लिए जिन वीरों ने अपनी जवानी की चिंता नहीं की ऐसे वीर योद्धाओं को सलाम है. देश की रक्षा में जितनी भी लड़ाइयां लड़ी गईं उसमें हमेशा हिमाचल के जवान आगे रहे. कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश संयोजक नवीन शर्मा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

नाहन के चौगान मैदान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की. वन मंत्री ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद वन मंत्री ने पुलिस, होमगार्ड जवानों व एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली. मार्च पास्ट के उपरांत वन मंत्री ने मंच से जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वन मंत्री ने पूर्व शहीद स्मारक और मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

republic day celebration
नाहन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की अध्यक्षता.

अपने संबोधन में वन मंत्री राकेश पठानिया ने देश व प्रदेशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और तब से लेकर आज तक एक लंबा सफर देश ने तय किया है. आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. हिमाचल प्रदेश ने कोविड टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

वहीं, पर्यटन नगरी कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की. तिरंगा फहराने के बाद मंत्री ने पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एवं गाइड कंटीन्जेंट द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली.

republic day celebration
कुल्लू के ढालपुर मैदान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2020 को अटल टनल, रोहतांग प्रदेशवासियों को समर्पित किया. यह टनल न केवल कबाइली क्षेत्रों बल्कि लाहौल व पांगी के लोगों को सालभर क्नेक्टिविटी प्रदान करने में वरदान साबित हुई.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी व आम जनता ने हिस्सा लिया. नगर मंत्री विकास भल्ला ने बताया कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आम जनता को यह संदेश देना चाहती है कि वह देश के वीर जवानों को ना भूलें, क्योंकि वीर जवानों के पराक्रम से ही आज भारत देश सुरक्षित है.

republic day celebration
चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में कार्यक्रम का आयोजन.

चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र ने की. समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा. समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित खड़े हैं और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो पा रहे हैं. कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, सदर विधायक पवन नैय्यर, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर, उपायुक्त डीसी राणा व एसएसपी अरुल कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.

republic day celebration
बिलासपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस.

बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के खेल मैदान में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की. साथ ही उन्होंने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व उन्होंने चंगर स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अनेकों महान वीर सपूत हुए हैं, जिन्होंने देश की आजादी और संप्रभुता के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं. आज देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है जो कि आजादी के बिना संभव नहीं था. विकास के हर क्षेत्र में भारत अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है. जिससे आज भारत का गौरव विश्व में और भी ऊंचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: हल्की बर्फबारी के बीच राजधानी शिमला में मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे

हमीरपुर/कुल्लू/नाहन/चंबा/बिलासपुर: राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. पहाड़ी राज्य हिमाचल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रदेश की राजशानी शिमला सहित सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हमीरपुर जिले में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, पर्यटन नगरी कुल्लू में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, चंबा में कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और बिलासपुर में बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में 73वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया. इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी तथा स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स द्वारा की गई शानदार परेड की सलामी ली.

republic day celebration
हमीरपुर में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न.

इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस देश की आजादी के लिए जिन वीरों ने अपनी जवानी की चिंता नहीं की ऐसे वीर योद्धाओं को सलाम है. देश की रक्षा में जितनी भी लड़ाइयां लड़ी गईं उसमें हमेशा हिमाचल के जवान आगे रहे. कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश संयोजक नवीन शर्मा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

नाहन के चौगान मैदान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की. वन मंत्री ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद वन मंत्री ने पुलिस, होमगार्ड जवानों व एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली. मार्च पास्ट के उपरांत वन मंत्री ने मंच से जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वन मंत्री ने पूर्व शहीद स्मारक और मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

republic day celebration
नाहन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की अध्यक्षता.

अपने संबोधन में वन मंत्री राकेश पठानिया ने देश व प्रदेशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और तब से लेकर आज तक एक लंबा सफर देश ने तय किया है. आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. हिमाचल प्रदेश ने कोविड टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

वहीं, पर्यटन नगरी कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की. तिरंगा फहराने के बाद मंत्री ने पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एवं गाइड कंटीन्जेंट द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली.

republic day celebration
कुल्लू के ढालपुर मैदान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2020 को अटल टनल, रोहतांग प्रदेशवासियों को समर्पित किया. यह टनल न केवल कबाइली क्षेत्रों बल्कि लाहौल व पांगी के लोगों को सालभर क्नेक्टिविटी प्रदान करने में वरदान साबित हुई.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी व आम जनता ने हिस्सा लिया. नगर मंत्री विकास भल्ला ने बताया कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आम जनता को यह संदेश देना चाहती है कि वह देश के वीर जवानों को ना भूलें, क्योंकि वीर जवानों के पराक्रम से ही आज भारत देश सुरक्षित है.

republic day celebration
चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में कार्यक्रम का आयोजन.

चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र ने की. समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा. समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित खड़े हैं और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो पा रहे हैं. कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, सदर विधायक पवन नैय्यर, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर, उपायुक्त डीसी राणा व एसएसपी अरुल कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.

republic day celebration
बिलासपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस.

बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के खेल मैदान में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की. साथ ही उन्होंने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व उन्होंने चंगर स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अनेकों महान वीर सपूत हुए हैं, जिन्होंने देश की आजादी और संप्रभुता के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं. आज देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है जो कि आजादी के बिना संभव नहीं था. विकास के हर क्षेत्र में भारत अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है. जिससे आज भारत का गौरव विश्व में और भी ऊंचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: हल्की बर्फबारी के बीच राजधानी शिमला में मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.