ETV Bharat / city

ठियोग अस्पताल से 6 डॉक्टर्स का तबादला, जाने वजह - ठियोग अस्पताल से 6 डॉक्टर्स का तबादला

ठियोग अस्पताल से प्रशासन ने 6 डॉक्टरों का तबादला कर दिया है. ऐसे में  ठियोग, रापमुर, रोहड़ू और चौपाल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हांलाकि अस्पताल प्रशासन द्वारा सरकार को अवगत करा दिया गया है, जिससे दूसरे डॉक्टर्स की नियुक्ति अस्पताल में जल्द हो सके.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:10 PM IST

शिमला: अपर शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के सबसे बड़े अस्पताल में आने वाले दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ठियोग अस्पताल से प्रशासन ने 6 डॉक्टर्स का तबादला करने के आदेश दिए हैं.

ठियोग अस्पताल में अभी करीब 15 डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन छह डॉक्टर्स के जाने से ठियोग, रापमुर, रोहड़ू और चौपाल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ठियोग अस्पताल के एसएमओ डॉ. दिलीप टेक्टा ने बताया कि मेडिसन शिशु विभाग, त्वचा रोग, गायनी, रेडियोलॉजिस्ट के डॉक्टर्स का तबादला शिमला के आईजीएमसी में किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में सरकार को सूचित किया गया है, ताकि दूसरे डॉक्टर्स की नियुक्ति अस्पताल में जल्द हो सके.

वीडियो

बता दें कि ठियोग अस्पताल क्षेत्र का एकमात्र बड़ा अस्पताल है. ठियोग अस्पताल में 50 पंचायतों के अलावा रोहड़ू, रापमुर, चौपाल के हजारों लोग यहां इलाज कराने के लिए आते हैं.

शिमला: अपर शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के सबसे बड़े अस्पताल में आने वाले दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ठियोग अस्पताल से प्रशासन ने 6 डॉक्टर्स का तबादला करने के आदेश दिए हैं.

ठियोग अस्पताल में अभी करीब 15 डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन छह डॉक्टर्स के जाने से ठियोग, रापमुर, रोहड़ू और चौपाल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ठियोग अस्पताल के एसएमओ डॉ. दिलीप टेक्टा ने बताया कि मेडिसन शिशु विभाग, त्वचा रोग, गायनी, रेडियोलॉजिस्ट के डॉक्टर्स का तबादला शिमला के आईजीएमसी में किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में सरकार को सूचित किया गया है, ताकि दूसरे डॉक्टर्स की नियुक्ति अस्पताल में जल्द हो सके.

वीडियो

बता दें कि ठियोग अस्पताल क्षेत्र का एकमात्र बड़ा अस्पताल है. ठियोग अस्पताल में 50 पंचायतों के अलावा रोहड़ू, रापमुर, चौपाल के हजारों लोग यहां इलाज कराने के लिए आते हैं.

Intro:ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग अस्पताल से 6 डॉक्टरों का तबादला। ठियोग ,रापमुर, रोहड़ू,ओर चौपाल के लोगों को करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना। ऊपरी शिमला का एकमात्र सबसे बड़ा अस्पताल है ठियोग।लोगों को इलाज के लिए जाना पड़ेगा शिमला।Body:
अपर शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में सबसे बड़े अस्पताल ठियोग में आने वाले दिन लोगों के लिए परेशानी लाने वाले। राजधानी के मुख्यद्वार के सिविल अस्पताल ठियोग में अगर आप इलाज के लिये
जाते है तो सर्तक हो जायें, ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि ठियोग अस्पताल से एकसाथ 6 डॉक्टर का तबादला हो गया है।जिससे क्षेत्र की पच्चास पंचायतों के लोग जो यंहा अपने इलाज के लिये आते है उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
अभी अस्पताल में करीब 16 डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है।लेकिन इस अपस्ताल में सेवाएं देने लेकिन 6 डॉक्टर के यंहा से जाने पर मुश्किल बढ़ सकती है। ओर मरीजो का भार और अधिक बढ़ सकता है ।ठियोग के एसएमओ डा दलीप टेक्टा ने बताया कि अस्पताल से मेडिसन शिशु विभाग,त्वचा रोग,गायनी,रेडियोलाज्सिट व ऐनेस्थ्जिीया सभी का तबादला शिमला के आईजीएम सी के लिये हो
गया है ।वर्तमान में रोजना यंहा हजारों लोग यंहा इलाज के लिये आते है लेकिन अचानक से हुई तबादले से यंहा आने वाले लोगो को परेशानी से दो चार होना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार को सूचित किया गया है जिससे यंहा दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द हो सके।
बाईट,,,,डॉ दलीप टेक्टा

एसएमओ ठियोगConclusion:आपको बता दे कि ठियोग में एकमात्र बड़ा अस्पताल है जी ठियोग की पचास पँचायत के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 5 ओर रोहड़ू ,रापमुर,चौपाल के लोगों को भी यंहा स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है लेकिन डॉक्टरों का तबादला होने से अब लोगो को शिमला का रुख करना पड़ सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.