ETV Bharat / city

रामपुर रोहड़ू मार्ग पर बर्फबारी के चलते रात भर फंसे रहे 40 यात्री, 20 घंटे के बाद बहाल हो पाई सड़क

रामपुर से रोहड़ू जाने वोले सुंगरी बहाली सड़क मार्ग पर जड़ाशी के पास बर्फबारी (Snowfall in Rampur) के कारण बीते रात करीब 40 यात्री वहां फंसे रहे. बर्फबारी के चलते उन्हें अपने वाहनों में ही रात गुजारनी पड़ी. वहीं, 20 घंटे के बाद जाकर कहीं रास्ता बहाल हो पाया और सभी यात्रियों को वहां से सुरक्षित निकाला गया.

Rampur
रामपुर
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 8:02 PM IST

रामपुर: रामपुर से रोहड़ू जाने वाला संपर्क मार्ग सुंगरी बहाली सड़क मार्ग जड़ाशी के पास (Rampur Rohru road) यातायात के लिए बर्फबारी के कारण वीरवार शाम को ही बाधित हो चुका था. यहां पर रोहड़ू से रामपुर आ रही एचआरटीसी की बस साढ़े पांच बजे के करीब बर्फबारी में फंस (Snowfall in Rampur) गई. ऐसे में रामपुर आ रहे यात्रियों का काफी परेशान झेलनी पड़ी. वहीं, बस के चालक और परिचालक द्वारा लोक निर्माण विभाग रामपुर से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन विभाग की और से उनके लिए रात तक कोई भी व्यवस्था नहीं की गई.

जिस कारण चालक और परिचालक स्वयं ही बस को निकालने की कोशिश करते रहे. बस के चालक ने बताया कि रात 10 बजे तक वे बस को निकालने की कोशिश बर्फबारी में करते रहे, लेकिन वह बस को नहीं निकाल सके, ऐसे में उन्हें पूरी रात बस के अंदर ही रहना पड़ा. वहीं, इस दौरान रोहड़ू से रामपुर आ रहे छोटे वाहन चालकों ने बताया कि बस बर्फबारी के कारण जड़ाशी के पास फंस गई थी, ऐसे में उनके वाहन बस के पीछे होने के कारण नहीं निकल पाए. जिस कारण उन्हें भी अपनी रात गाड़ियों के अंदर ही गुजारनी पड़ी. उन्होंने कहा कि करीब 40 लोगों को अपनी रात यहीं वाहनों में गुजारनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि यहां पर कोई भी व्यवस्था न होने के कारण उन्हें पूरी रात अपनी गाड़ियों के अंदर भूखे प्यासे ही रहना पड़ा. कुछ एक यात्री रात के समय भारी भरकम किराया देकर छोटे वाहन के माध्यम से रामपुर को चले गए थे. लेकिन उनकी गाड़ी न निकल पाने के कारण उन्हें गाड़ी के अंदर ही रुकना पड़ा. वहीं, अधिशासी अभियंता रामपुर रजनीश ने बताया कि सड़क पर बस बर्फबारी में फंस गई है, इस तरह की कोई जानकारी उन्हें शाम के समय नहीं मिली थी. लेकिन शुक्रवार सुबह जड़ाशी के लिए मशीन को भेज दिया गया था और सभी फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दाचंग उत्सव के साथ लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल का आगाज, लोक नृत्य पर जमकर झूमे लोग

रामपुर: रामपुर से रोहड़ू जाने वाला संपर्क मार्ग सुंगरी बहाली सड़क मार्ग जड़ाशी के पास (Rampur Rohru road) यातायात के लिए बर्फबारी के कारण वीरवार शाम को ही बाधित हो चुका था. यहां पर रोहड़ू से रामपुर आ रही एचआरटीसी की बस साढ़े पांच बजे के करीब बर्फबारी में फंस (Snowfall in Rampur) गई. ऐसे में रामपुर आ रहे यात्रियों का काफी परेशान झेलनी पड़ी. वहीं, बस के चालक और परिचालक द्वारा लोक निर्माण विभाग रामपुर से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन विभाग की और से उनके लिए रात तक कोई भी व्यवस्था नहीं की गई.

जिस कारण चालक और परिचालक स्वयं ही बस को निकालने की कोशिश करते रहे. बस के चालक ने बताया कि रात 10 बजे तक वे बस को निकालने की कोशिश बर्फबारी में करते रहे, लेकिन वह बस को नहीं निकाल सके, ऐसे में उन्हें पूरी रात बस के अंदर ही रहना पड़ा. वहीं, इस दौरान रोहड़ू से रामपुर आ रहे छोटे वाहन चालकों ने बताया कि बस बर्फबारी के कारण जड़ाशी के पास फंस गई थी, ऐसे में उनके वाहन बस के पीछे होने के कारण नहीं निकल पाए. जिस कारण उन्हें भी अपनी रात गाड़ियों के अंदर ही गुजारनी पड़ी. उन्होंने कहा कि करीब 40 लोगों को अपनी रात यहीं वाहनों में गुजारनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि यहां पर कोई भी व्यवस्था न होने के कारण उन्हें पूरी रात अपनी गाड़ियों के अंदर भूखे प्यासे ही रहना पड़ा. कुछ एक यात्री रात के समय भारी भरकम किराया देकर छोटे वाहन के माध्यम से रामपुर को चले गए थे. लेकिन उनकी गाड़ी न निकल पाने के कारण उन्हें गाड़ी के अंदर ही रुकना पड़ा. वहीं, अधिशासी अभियंता रामपुर रजनीश ने बताया कि सड़क पर बस बर्फबारी में फंस गई है, इस तरह की कोई जानकारी उन्हें शाम के समय नहीं मिली थी. लेकिन शुक्रवार सुबह जड़ाशी के लिए मशीन को भेज दिया गया था और सभी फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दाचंग उत्सव के साथ लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल का आगाज, लोक नृत्य पर जमकर झूमे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.