शिमलाः प्रदेश सरकार जेलों में बंद 33 कैदियों को 15 अप्रैल हिमाचल दिवस के अवसर पर रिहा कर रही है. यह वो कैदी है जो प्रदेश की जेलों में बंद रहकर अपना अच्छा काम कर रहे हैं और सुधर रहे हैं. इसकी यह जानकारी डीजी जेल सोमेश गोयल ने दी.
तत्काल रिहाई के आदेश जारी
सोमेश गोयल ने कहा कि सरकार ने जेल विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें विभिन्न जेलों में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा करने की सिफारिश की गई थी. मंजूरी के साथ ही सरकार ने सभी की तत्काल रिहाई के आदेश जारी कर दिए हैं.
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में रिहा हो रहें कैदी
गोयल ने बताया कि विभाग की ओर से फरवरी में सरकार को रिहाई का प्रस्ताव भेजा था. इसमें 14 से 29 साल से ज्यादा की उम्र की कैद की सजा मिली थी. गोयल ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा किया जा रहा है.
कैदी अपना नया जीवन फिर से शुरू कर सकेंगे
उन्होंने बताया कि रिहाई के लिए कैदियों का चयन उनके अच्छे व्यवहार, मेडिकल रिकॉर्ड, उम्र जैसी कई चीजों को देखकर लिया गया है. इस रिहाई से कैदी अपने परिवार के साथ फिर से नया जीवन शुरू कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः ओंकार नैहरिया के हाथ धर्मशाला नगर निगम की कमान, कांग्रेस का दावा हुआ फुस्स