शिमला: हिमाचल आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग ने विशेष पैकेज जारी किया है. निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर 20 फीसदी छूट देने का फैसला लिया है. 15 नवंबर तक किसी भी पर्यटन निगम के होटल में बुकिंग करवाने पर ये छूट मिलेगी.
शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली, चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित निगम के होटलों में छूट की सुविधा मिलेगी. कमरों की बुकिंग करवाने के लिए सैलानियों को पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ जानकारी मिलेगी. निगम ने इस बाबत वेबसाइट को अपडेट कर दिया है. खाने-पीने के सामान पर छूट नहीं मिलेगी. चुनाव आयोग से मंजूरी लेने के बाद निगम ने सैलानियों को छूट देने के लिए विशेष पैकेज शुरू किया है.
कोरोना संकट के चलते बीते वर्ष हिमाचल में प्रभावित हुए होटल कारोबार को पटरी पर लाने के लिए निगम ने अपने होटलों में बुकिंग पर छूट देने का फैसला लिया है. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन निगम के होटलों में विशेष पैकेज जारी किया गया है. इसके तहत कमरों की बुकिंग पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी ये छूट 15 नंवबर तक जारी रहेगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों देसी-विदेशी सैलानी यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचते हैं. शुद्ध आबोहवा और प्राकृतिक नजारों से भरपूर हिमाचल की वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. प्रदेश में घूमने के लिए कई बेहतरीन स्थान हैं. साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए भी यहां अच्छे स्थल हैं. यहां पर रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग आदि का आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- धान की खरीद समय पर न होने से भड़के किसान: SDM परिसर में खड़े किए ट्रैक्टर, आग लगाने की कही बात