शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 28 पहुंच गई है. पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने कहा है कि प्रदेश के लोगों ने अब तक लॉकडाउन को काफी सफल बनाया है. इस वजह से कोरोना कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने में सरकार कामयाब रही है.
डीजीपी ने कहा कि लोगों ने कर्फ्यू में 3 के बजाए 2 घंटे की ढील देने की मांग की है, जो कि लोगों की जागरूकता को दिखाता है. प्रदेश में इस समय 21 कोरोना पॉजिटिव मामले एक्टिव हैं, जो सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं. इनके संपर्क में आए 293 लोगों को क्वारंटाइन किया है. कुल 626 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
सीताराम मरडी ने बताया की गलत जानकारी देने के मामले में 20 एफआईआर तबलीगी जमात से जुड़े 97 लोगों के खिलाफ की है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आजकल ऑनलाइन खरीददारी बढ़ रही है और धोखाधड़ी भी की जा रही है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.