शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को स्कूल जा रहे दो छात्रों को एक पिकअप ने टक्कर (collision with pickup) मार दी. इस हादसे में दोनों छात्र घायल हो गए हैं. घायल में एक छात्रा अंजलि (anjali) जबकि एक छात्र आदित्य (aditya) शामिल है. छात्रा अंजलि को थोड़ा ज्यादा चोटें आईं हैं, जबकि आदित्य को पैर में चोट लगी है. बता दें घायल छात्रों को तुरन्त आईजीएमसी (igmc) लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जाखू स्थित केवी स्कूल (kv school) की चढ़ाई में एक पिकअप जा रही थी. तभी पिकअप अचानक से बन्द हो गयी और रेलिंग के साथ खड़े दो छात्रों से टकरा गई, जिसमें आदित्य को पैर में चोट लगी है, जबकि अंजलि को आंख की तरफ चोट लगी है.
इस मामले में आईजीएमसी आपातकाल विभाग (igmc emergency ward) के सीएमओ डॉ सोमेश शर्मा (cmo dr. somesh sharma) ने बताया कि सुबह दो छात्र उनके पास लाए गए थे जिसमें एक को ज्यादा चोट लगी है, जबकि एक अन्य छात्र को हल्की चोट लगी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गयी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है.
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर कमल शर्मा (dsp headquarter kamal sharma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पिकअप से टक्कर लगने के कारण 2 छात्रों को चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल