ETV Bharat / city

काजा की एडवांस आइस हॉकी टीम शिमला से गुलमर्ग के लिए हुई रवाना - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

श्रीनगर के गुलमर्ग में आइस हॉकी एडवांस बेसिक कैंप में हिस्सा लेने जा रही काजा की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार को शिमला पहुंची. इस दौरान शिमला आइस स्केटिंग रिंक ओर डोगरा स्काउट काजा की टीम में आइस हॉकी का प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी किया गया. इस मैच में आइस स्केटिंग शिमला की टीम विजय रही.

ice hockey advance basic camp
आइस हॉकी टीम
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 2:06 PM IST

शिमला: श्रीनगर के गुलमर्ग में आइस हॉकी एडवांस बेसिक कैंप में हिस्सा लेने जा रही काजा की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार को शिमला पहुंची. आइस स्केटिंग रिंक में इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इस दौरान शिमला आइस स्केटिंग रिंक ओर डोगरा स्काउट काजा की टीम में आइस हॉकी का प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी किया गया.

डीसी आदित्य नेगी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस मैच में आइस स्केटिंग शिमला की टीम विजय रही. इस मौके पर शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने गुलमर्ग जा रहे बच्चों को हौंसला बढ़ाया और उन्हें सम्मानित भी किया गया. गुलमर्ग प्रशिक्षण कैंप के लिए जा रहे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए.

वीडियो रिपोर्ट

खिलाड़ियों को नेशनल टीम में सिलेक्ट होने की उम्मीद

खिलाड़ियों का कहना है कि काजा में उन्होंने प्रशिक्षण लिया और अब गुलमर्ग में आयोजित हो रहे आइस हॉकी एडवांस बेसिक कैंप में जा रहे है. गुलमर्ग में नेशनल टीम में चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें नेशनल टीम के लिए चयन होने की उम्मीद है. खिलाड़ियों का कहना है काजा में दो आइस हॉकी रिंक बनाए गए और वहां पर बच्चों को सीखने का मौका मिल रहा है.

ice hockey advance basic camp
शिमला और काजा टीम के बीच आइस हॉकी का प्रदर्शनी मैच.

कैंप से नेशनल टीम के लिए होगा चयन

वहीं, कोच अमित ग्रेवाल ने बताया कि काजा से 15 प्रतिभागियों का एक ग्रुप गुलमर्ग आइस हॉकी एडवांस बेसिक कैंप के लिए जा रहा है जिसमें आठ लड़कियां ओर 7 लड़के शामिल हैं. बेसिक कैंप से नेशनल टीम में चयन होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आइस हॉकी का काफी स्कोप है. काजा में काफी अच्छे आइस रिंक बनाया गया है. सरकार को इस खेल को प्रमोट करना चाहिए.

काजा के 15 खिलाड़ी एडवांस कैंप में लेंगे भाग

बता दें कि गुलमर्ग में एक जनवरी से 14 जनवरी तक एडवांस बेसिक कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप से नेशनल आइस हॉकी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है. कैंप के लिए हिमाचल के काजा से 15 प्रतिभागियों भी शामिल हो रहे है. ये खिलाड़ी 11 से 14 साल के बीच की उम्र के हैं.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना काल में ठंड के बीच शिमला पुलिस तैयार

शिमला: श्रीनगर के गुलमर्ग में आइस हॉकी एडवांस बेसिक कैंप में हिस्सा लेने जा रही काजा की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार को शिमला पहुंची. आइस स्केटिंग रिंक में इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इस दौरान शिमला आइस स्केटिंग रिंक ओर डोगरा स्काउट काजा की टीम में आइस हॉकी का प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी किया गया.

डीसी आदित्य नेगी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस मैच में आइस स्केटिंग शिमला की टीम विजय रही. इस मौके पर शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने गुलमर्ग जा रहे बच्चों को हौंसला बढ़ाया और उन्हें सम्मानित भी किया गया. गुलमर्ग प्रशिक्षण कैंप के लिए जा रहे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए.

वीडियो रिपोर्ट

खिलाड़ियों को नेशनल टीम में सिलेक्ट होने की उम्मीद

खिलाड़ियों का कहना है कि काजा में उन्होंने प्रशिक्षण लिया और अब गुलमर्ग में आयोजित हो रहे आइस हॉकी एडवांस बेसिक कैंप में जा रहे है. गुलमर्ग में नेशनल टीम में चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें नेशनल टीम के लिए चयन होने की उम्मीद है. खिलाड़ियों का कहना है काजा में दो आइस हॉकी रिंक बनाए गए और वहां पर बच्चों को सीखने का मौका मिल रहा है.

ice hockey advance basic camp
शिमला और काजा टीम के बीच आइस हॉकी का प्रदर्शनी मैच.

कैंप से नेशनल टीम के लिए होगा चयन

वहीं, कोच अमित ग्रेवाल ने बताया कि काजा से 15 प्रतिभागियों का एक ग्रुप गुलमर्ग आइस हॉकी एडवांस बेसिक कैंप के लिए जा रहा है जिसमें आठ लड़कियां ओर 7 लड़के शामिल हैं. बेसिक कैंप से नेशनल टीम में चयन होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आइस हॉकी का काफी स्कोप है. काजा में काफी अच्छे आइस रिंक बनाया गया है. सरकार को इस खेल को प्रमोट करना चाहिए.

काजा के 15 खिलाड़ी एडवांस कैंप में लेंगे भाग

बता दें कि गुलमर्ग में एक जनवरी से 14 जनवरी तक एडवांस बेसिक कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप से नेशनल आइस हॉकी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है. कैंप के लिए हिमाचल के काजा से 15 प्रतिभागियों भी शामिल हो रहे है. ये खिलाड़ी 11 से 14 साल के बीच की उम्र के हैं.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना काल में ठंड के बीच शिमला पुलिस तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.