ETV Bharat / city

शिमला में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 68 - hp corona case

राजधानी शिमला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को शिमला में 12 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से आठ केस शिमला के हैं, जबकि चार केस रोहड़ू के हैं.

12 new corona case found in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:21 AM IST

शिमला: जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोग ही संक्रमित आ रहे थे, लेकिन अब क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. जिससे कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. हाल ही में 12 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से आठ केस शिमला के हैं, जबकि चार केस रोहड़ू के हैं. ये जानकारी सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने दी.

12 नए कोरोना केस में आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि छह लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं. चार मामले रोहड़ू के हैं, जिसमें से संस्थागत एकांतवास केंद्र चांशल में रह रही 27 साल की एक महिला और संस्थागत एकांतवास केंद्र पुजारली में रह रहे 18, 27 और 32 साल के तीन मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

एसडीएम बीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आई महिला की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है, जबकि पॉजिटिव पाए गए तीनों मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री बिहार की है. उन्होंने कहा कि तीनों पीड़ित 15 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए एक मजदूर के संपर्क में आने से संक्रित हुए हैं.

एसडीएम बीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना पीड़ितों को कोविड केयर सेंटर रोहड़ू में शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि उनका इलाज हो सके. उन्होंने लोगों से ऐहतियात बरतने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है.

बता दें कि शिमला में 284 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक्टिव केस 68 हैं, जबकि 213 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं, दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 154 मामले हैं, जिसमें से 1 हजार 324 एक्टिव केस हैं. वहीं, 3 हजार 748 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप

शिमला: जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोग ही संक्रमित आ रहे थे, लेकिन अब क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. जिससे कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. हाल ही में 12 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से आठ केस शिमला के हैं, जबकि चार केस रोहड़ू के हैं. ये जानकारी सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने दी.

12 नए कोरोना केस में आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि छह लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं. चार मामले रोहड़ू के हैं, जिसमें से संस्थागत एकांतवास केंद्र चांशल में रह रही 27 साल की एक महिला और संस्थागत एकांतवास केंद्र पुजारली में रह रहे 18, 27 और 32 साल के तीन मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

एसडीएम बीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आई महिला की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है, जबकि पॉजिटिव पाए गए तीनों मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री बिहार की है. उन्होंने कहा कि तीनों पीड़ित 15 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए एक मजदूर के संपर्क में आने से संक्रित हुए हैं.

एसडीएम बीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना पीड़ितों को कोविड केयर सेंटर रोहड़ू में शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि उनका इलाज हो सके. उन्होंने लोगों से ऐहतियात बरतने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है.

बता दें कि शिमला में 284 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक्टिव केस 68 हैं, जबकि 213 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं, दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 154 मामले हैं, जिसमें से 1 हजार 324 एक्टिव केस हैं. वहीं, 3 हजार 748 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.