ETV Bharat / city

चपरासी पद के लिए 10 वीं मेरिट के छात्रों ने किया आवेदन, HPU में 93 को मिलेगी नौकरी

प्रदेश में बेरोजगारी इतनी चरम पर पहुंच गई है कि विश्वविद्यालय में चपरासी के पदों के लिए 10वीं में मेरिट में आए छात्र चपरासी के पद के लिए अप्लाई कर रहे (post of peon)हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) चपरासी के पद की भर्ती प्रक्रिया में दसवीं में 96.85 फीसदी लेने वाले अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया है.

93 को मिलेगी नौकरी
93 को मिलेगी नौकरी
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 11:33 AM IST

शिमला : प्रदेश में बेरोजगारी इतनी चरम पर पहुंच गई है कि विश्वविद्यालय में चपरासी के पदों के लिए 10वीं में मेरिट में आए छात्र चपरासी के पद के लिए अप्लाई कर रहे (post of peon)हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) चपरासी के पद की भर्ती प्रक्रिया में दसवीं में 96.85 फीसदी लेने वाले अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया है.

मेरिट सूची में मेरिट वालों के नाम: विश्वविद्यालय की ओर से जारी श्रेणीवार मेरिट सूची में कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए. चपरासी के 93 पदों के को भरा जाना है. विवि ने पद के लिए तय की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड की है.

25 जून तक का समय: अभ्यर्थियों को अपने दावे पेश करने के लिए 25 जून तक का समय दिया गया. मेरिट को देखें तो इससे साफ होता है कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए कितनी प्रतिस्पर्धा है. मेरिट के अनुसार सामान्य अनारक्षित श्रेणी में 10 वीं में मेरिट में 96.85 फीसदी , एससी ( अनारक्षित ) श्रेणी में 95.97 फीसदी एसटी ( अनारक्षित ) श्रेणी में 88.46 फीसदी रहा है.गौरतलब है कि 10वीं में मेरिट में आए छात्र जहां पर भविष्य सुंदर बनाने के लिए उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए तैयारी करते हैं .वहीं, बेरोजगारी किस सीमा से बढ़ गई है कि मेरिट में आए छात्र अब चपरासी के पदों के लिए अपना भविष्य सोच रहे है.

ये भी पढ़ें : दिग्गज नेताओं में खिंची तलवारें, क्या CIC चयन को लेकर पहले की तरह टलेंगी बैठकें

शिमला : प्रदेश में बेरोजगारी इतनी चरम पर पहुंच गई है कि विश्वविद्यालय में चपरासी के पदों के लिए 10वीं में मेरिट में आए छात्र चपरासी के पद के लिए अप्लाई कर रहे (post of peon)हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) चपरासी के पद की भर्ती प्रक्रिया में दसवीं में 96.85 फीसदी लेने वाले अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया है.

मेरिट सूची में मेरिट वालों के नाम: विश्वविद्यालय की ओर से जारी श्रेणीवार मेरिट सूची में कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए. चपरासी के 93 पदों के को भरा जाना है. विवि ने पद के लिए तय की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड की है.

25 जून तक का समय: अभ्यर्थियों को अपने दावे पेश करने के लिए 25 जून तक का समय दिया गया. मेरिट को देखें तो इससे साफ होता है कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए कितनी प्रतिस्पर्धा है. मेरिट के अनुसार सामान्य अनारक्षित श्रेणी में 10 वीं में मेरिट में 96.85 फीसदी , एससी ( अनारक्षित ) श्रेणी में 95.97 फीसदी एसटी ( अनारक्षित ) श्रेणी में 88.46 फीसदी रहा है.गौरतलब है कि 10वीं में मेरिट में आए छात्र जहां पर भविष्य सुंदर बनाने के लिए उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए तैयारी करते हैं .वहीं, बेरोजगारी किस सीमा से बढ़ गई है कि मेरिट में आए छात्र अब चपरासी के पदों के लिए अपना भविष्य सोच रहे है.

ये भी पढ़ें : दिग्गज नेताओं में खिंची तलवारें, क्या CIC चयन को लेकर पहले की तरह टलेंगी बैठकें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.