शिमलाः प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव के एक्टिव केसों की संख्या अब घटकर 10 रह गई है. हिमाचल में कोरोना के 25 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 4 मरीज प्रदेश से बाहर इलाज करवाने के लिए चले गए हैं, जबकि एक ने अपनी जान गवां दी है. हिमाचल में अब तक कोविड-19 के 40 मामले आ चुके हैं.
रविवार को हिमाचल में हुई 261 लोगों की जांच, 194 आए नेगेटिव
रविवार को हिमाचल में कोविड-19 के लिए 261 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 194 टेस्ट नेगेटिव आए हैं, जबकि 67 नमूनों के जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. रविवार को आईजीएमसी शिमला में 138 टेस्ट हुए. वहीं, सीआरआई कसौली में 38 टेस्ट, मेडिकल कॉलेज टांडा में 85 टेस्ट हुए और आईएटबीटी पालमपुर में रविवार को कोई टेस्ट नहीं हुआ.
प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए 4,901 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
प्रदेश में अब तक 9,538 लोगों को कोरोना वायरस के लिए निगरानी में रखा गया है. जिनमें से 5,787 लोगों ने 28 दिन का अपना निगरानी समय पूरा कर लिया है और 3,752 लोग अभी भी निगरानी में हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए 4,901 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार ने स्पष्ट की स्थिति, फैक्ट्री सील और CEO को कैद का कोई प्रावधान नहीं
ये भी पढ़ें- डुंगयानी गांव में आग की घटना पर राज्यपाल व सीएम ने जताया शोक, परिवार के लिए मदद के निर्देश