ETV Bharat / city

Giri River In Sirmour: गिरी नदी में खतरे के निशान पर पहुंचा पानी, बांध प्रबंधन ने खोला पहला गेट - नाहन में बारिश

गिरी नदी में पानी खतरे के निशान (water level increased in giri river) पर जा पहुंचा है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बांध का एक गेट खोला गया है. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (dc sirmour on weather) ने कहा कि लगातार बारिश से जटोन डैम बैराज में पानी बढ़ रहा है. पानी खतरे के निशान के समीप पहुंच चुका है, जिसके चलते बांध का एक गेट खोल दिया गया है.

Water level increased in giri river
गिरी नदी में बढ़ा पानी का जलस्तर
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 10:44 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी के समीप गिरी (giri river in sirmour) नदी पर बने जटोन बांध का एक गेट खोल दिया गया है. गिरी नदी में पानी खतरे के निशान (water level increased in giri river) पर जा पहुंचा है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बांध का एक गेट खोला गया है. दरअसल जिला में पिछले 1 सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते गिरी नदी पर बना जटोन डैम में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है.

खासकर पिछले 2 दिनों से काफी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन (sirmour administration issues alert) ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों से गिरी नदी से दूर रहने की अपील की है. जटोन बैराज का एक गेट खोल दिया गया है, जिससे भारी मात्रा में पानी गिरी नदी में आ रहा है. यदि जिला सिरमौर में इसी तरह बारिश जारी रही और बैराज में लगातार पानी बढ़ता रहा, तो एक और गेट भी खोला जा सकता है.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (dc sirmour on weather) ने कहा कि लगातार बारिश से जटोन डैम बैराज में पानी बढ़ रहा है. पानी खतरे के निशान के समीप पहुंच चुका है, जिसके चलते बांध का एक गेट खोल दिया गया है. क्षेत्र के सभी लोगों से डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने गिरी नदी से दूर रहने का आग्रह किया है, ताकि किसी जानी नुकसान से बचा जा सके.

साथ ही डीसी ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र के लोग अपने पशुओं को लेकर भी गिरी नदी के किनारे ना जाएं, क्योंकि गिरी नदी में भारी मात्रा में बारिश से पानी आ रहा है. बता दें कि पिछले 2 दिनों से जिला (rain in nahan) में भारी बारिश हो रही है. एक ओर जहां जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है, तो मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ'भारी', 350 सड़कें अवरुद्ध

नाहन: जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी के समीप गिरी (giri river in sirmour) नदी पर बने जटोन बांध का एक गेट खोल दिया गया है. गिरी नदी में पानी खतरे के निशान (water level increased in giri river) पर जा पहुंचा है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बांध का एक गेट खोला गया है. दरअसल जिला में पिछले 1 सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते गिरी नदी पर बना जटोन डैम में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है.

खासकर पिछले 2 दिनों से काफी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन (sirmour administration issues alert) ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों से गिरी नदी से दूर रहने की अपील की है. जटोन बैराज का एक गेट खोल दिया गया है, जिससे भारी मात्रा में पानी गिरी नदी में आ रहा है. यदि जिला सिरमौर में इसी तरह बारिश जारी रही और बैराज में लगातार पानी बढ़ता रहा, तो एक और गेट भी खोला जा सकता है.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (dc sirmour on weather) ने कहा कि लगातार बारिश से जटोन डैम बैराज में पानी बढ़ रहा है. पानी खतरे के निशान के समीप पहुंच चुका है, जिसके चलते बांध का एक गेट खोल दिया गया है. क्षेत्र के सभी लोगों से डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने गिरी नदी से दूर रहने का आग्रह किया है, ताकि किसी जानी नुकसान से बचा जा सके.

साथ ही डीसी ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र के लोग अपने पशुओं को लेकर भी गिरी नदी के किनारे ना जाएं, क्योंकि गिरी नदी में भारी मात्रा में बारिश से पानी आ रहा है. बता दें कि पिछले 2 दिनों से जिला (rain in nahan) में भारी बारिश हो रही है. एक ओर जहां जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है, तो मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ'भारी', 350 सड़कें अवरुद्ध

Last Updated : Jan 9, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.