नाहन: जिला सिरमौर के नाहन शहर के रानीताल बाग में एक युवक ने कुत्ते को टांगों से पकड़कर तालाब में फेंक दिया. शर्मसार कर देने वाले इस अमानवीय व्यवहार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि कुछ सैकेंड की इस वायरल वीडियो में युवक ने कुत्ते को टांगों से पकड़कर पहले उसे चारों तरफ घुमाया. इसके बाद तालाब में फेंक कर मुस्कुराते हुए आगे की ओर बढ़ गया. हालांकि, ये वीडियो कब बना है इसका पता नहीं चल सका है.
इस वीडियो में युवक की इस अमानवीय व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर स्थानीय पार्षद ने ईओ को भी लिखा है.