नाहन: जिला सिरमौर के नाहन के राजगढ़-नोहराधार सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि इस मार्ग पर बर्फ और पाला जमने से स्किड होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल रविवार को राजगढ़-नोहराधार सड़क पर चलते वक्त कई वाहन रास्ते में जमी बर्फ की वजह से स्किड हो गए, जबकि संगड़ाह- हरिपुरधार मार्ग पर अचानक निजी बस फिसल गई. गनीमत रही कि दोनों हादसों में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.
बता दें कि जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बीते दिनों भारी बर्फबारी के बाद सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. वहीं, रात के समय पाला भी सड़कों पर जम रहा है, जिससे सड़कों पर वाहन चलाना बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में संदिग्ध हालत में बाइक सवार शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस