पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के फतेहपुर गांव में सुबह लगभग 11 बजे के करीब जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अपने खेत से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद बुजुर्ग की हालत गंभीर है.
परिजनों द्वारा बुजुर्ग को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उपरोक्त बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बुजुर्ग के पुत्र परमजीत सिंह ने आरोप लगाया कि आज सुबह उसके पिताजी जब सड़क किनारे खड़े थे तो सोहन सिंह नामक व्यक्ति ने बहसबाजी के बाद उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की. जिसके द्वारा माजरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और माजरा पुलिस जांच में जुट चुकी है.
वहीं, परमजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता का नाम योगध्यान है और वह किसान हैं व उनका सोहन सिंह के साथ जमीनी विवाद चला हुआ था. जिसके बाद आज सोहन सिंह ने उसके पिता के साथ बहसबाजी की और उसके बाद उन्हें जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिसके बाद उसके पिता की हालत स्थिर है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
वहीं, माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि थाना में एक परिवाद द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुट गई है.