ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1PM - Mission Repeat himachal 2022

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हिमाचल के सूक्ष्म लेखक और राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकुमार जोशी का जिक्र किया. रामकुमार जोशी ने सूक्ष्म लेखन शैली (miniature writer ram kumar joshi) के प्रयोग से भगवान श्री राम का चित्र बनाया है. महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccination) को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में कुछ डॉक्टर्स व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो इस दिशा में अथक प्रयास करने में जुटे हुए हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की खबरें...

himachal hindi news
हिमाचल प्रदेश की हिंदी खबरें
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 1:02 PM IST

Mann ki Baat: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया हिमाचल के Miniature writer रामकुमार जोशी का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हिमाचल के सूक्ष्म लेखक और राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकुमार जोशी का जिक्र किया. रामकुमार जोशी ने सूक्ष्म लेखन शैली (miniature writer ram kumar joshi) के प्रयोग से भगवान श्री राम का चित्र बनाया है. भगवान श्री राम (lord shri ram) के चित्र में अनगिनत राम-राम शब्द का प्रयोग किया है. साथ में श्री राम स्त्रोत भी लिखा है.

Corona Vaccination In Nahan: दफ्तर की कुर्सी छोड़ सड़कों पर वैक्सीनेशन कर रही यह महिला स्वास्थ्य अधिकारी

महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccination) को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में कुछ डॉक्टर्स व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो इस दिशा में अथक प्रयास करने में जुटे हुए हैं. इनमें में से एक महिला डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल भी हैं. सिरमौर जिला के धगेड़ा स्वास्थ्य विभाग में बतौर बीएमओ के पद पर तैनात डॉ. मोनिषा दफ्तर की कुर्सी छोड़ पिछले करीब एक महीने से अपनी टीम के साथ लगातार फिल्ड में रहते हुए सड़कों पर उतरी हुई हैं.

चंडीगढ़ में गंभीर बीमारी से जूझ रही हमीरपुर की बेटी, डीसी ने दिया मदद का भरोसा

हमीरपुर निवासी शिखा शर्मा को चंडीगढ़ में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शिखा के साथ मेरठ निवासी एक महिला को भी इस पुनर्वास केंद्र से डिस्चार्ज (discharge from rehabilitation center) किया गया था. इस महिला के साथ इसकी बहन भी मौजूद थीं. दरअसल पुनर्वास केंद्र से जिस एंबुलेंस को इन मरीजों को छोड़ने के लिए भेजा गया था, वह इनको छोड़कर किसी अन्य मरीज को लेने चला गया. इस बीच शिखा शर्मा इन दोनों लड़कियों के साथ चंडीगढ़ में आश्रय तलाशती रही. लेकिन देर शाम तक उसको कहीं से भी मदद नहीं मिली.

28 November 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 80 रुपये प्रति किलो है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत किया काम: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है.

आईजीएमसी का न्यू ओपीडी भवन: अब एनजीटी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होगा उद्घाटन

आईजीएमसी में बन रहे नए ओपीड भवन पर अब (New OPD Building IGMC Shimla) एनजीटी की तलवार लटक (NGT ON New OPD IGMC) गई है. एनजीटी की प्रक्रिया पूरी न होने पर ओपीडी का उद्घाटन लटक गया है. हालांकि अभी ओपीडी का कुछ निर्माणा कार्य भी बचा हुआ है. ऐसे में लोगों को ओपीडी भवन के लिए और इंतजार (Construction Work of New OPD IGMC) करना होगा. एनजीटी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ओपीडी का उद्घाटन होगा.

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले: 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल'

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur in UP) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब बरसे. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं.

जेसीसी की बैठक में सरकार ने कर्मचारियों के साथ किया छल: वीरेंद्र चौहान

प्रदेश सरकर ने जेसीसी की बैठक में पे स्केल देने की जो घोषणा की (Meeting Of JCC in Shimla) है, उसका हिमाचल राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कड़ा विरोध किया (CM Jairam Thakur in JCC Meeting) है. वीरेंद्र चौहान का कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों के साथ छल (Himachal State Teachers Association on JCC) किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो अनुबंध का समय कम किया है, वह कर्मचारियों की मांग नहीं थी, जबकि जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों की सभी मांगों को दरकिनार किया गया है.

शिमला पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर Hotel फुल

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई.बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. जिससे शहर के होटल फुल (Shimla hotels filled with tourists) हो गए. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी (Tourist crowd in Kufri)और नारकंडा में भी पर्यटकों की संख्या काफी रही.

3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया House tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

शिमला में हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया. 3 हजार 500 भवन मालिकों को दूसरा(Notice to Shimla house owners) नोटिस (Shimla Municipal Corporation gave notice)जारी कर दिया. निगम ने 15 दिन के भीतर टैक्स जमा कराने का(Ultimatum of Shimla Municipal Corporation) अल्टीमेटम दिया.राजधानी में तीस हजार भवन मालिक (Thirty thousand landlords in Shimla)हैं.

ये भी पढ़ें : Mission Repeat: जयराम सरकार का कर्मचारी वोट बैंक पर निशाना, नए पे-कमीशन और अनुबंध अवधि का मास्टर स्ट्रोक

Mann ki Baat: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया हिमाचल के Miniature writer रामकुमार जोशी का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हिमाचल के सूक्ष्म लेखक और राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकुमार जोशी का जिक्र किया. रामकुमार जोशी ने सूक्ष्म लेखन शैली (miniature writer ram kumar joshi) के प्रयोग से भगवान श्री राम का चित्र बनाया है. भगवान श्री राम (lord shri ram) के चित्र में अनगिनत राम-राम शब्द का प्रयोग किया है. साथ में श्री राम स्त्रोत भी लिखा है.

Corona Vaccination In Nahan: दफ्तर की कुर्सी छोड़ सड़कों पर वैक्सीनेशन कर रही यह महिला स्वास्थ्य अधिकारी

महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccination) को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में कुछ डॉक्टर्स व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो इस दिशा में अथक प्रयास करने में जुटे हुए हैं. इनमें में से एक महिला डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल भी हैं. सिरमौर जिला के धगेड़ा स्वास्थ्य विभाग में बतौर बीएमओ के पद पर तैनात डॉ. मोनिषा दफ्तर की कुर्सी छोड़ पिछले करीब एक महीने से अपनी टीम के साथ लगातार फिल्ड में रहते हुए सड़कों पर उतरी हुई हैं.

चंडीगढ़ में गंभीर बीमारी से जूझ रही हमीरपुर की बेटी, डीसी ने दिया मदद का भरोसा

हमीरपुर निवासी शिखा शर्मा को चंडीगढ़ में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शिखा के साथ मेरठ निवासी एक महिला को भी इस पुनर्वास केंद्र से डिस्चार्ज (discharge from rehabilitation center) किया गया था. इस महिला के साथ इसकी बहन भी मौजूद थीं. दरअसल पुनर्वास केंद्र से जिस एंबुलेंस को इन मरीजों को छोड़ने के लिए भेजा गया था, वह इनको छोड़कर किसी अन्य मरीज को लेने चला गया. इस बीच शिखा शर्मा इन दोनों लड़कियों के साथ चंडीगढ़ में आश्रय तलाशती रही. लेकिन देर शाम तक उसको कहीं से भी मदद नहीं मिली.

28 November 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 80 रुपये प्रति किलो है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत किया काम: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है.

आईजीएमसी का न्यू ओपीडी भवन: अब एनजीटी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होगा उद्घाटन

आईजीएमसी में बन रहे नए ओपीड भवन पर अब (New OPD Building IGMC Shimla) एनजीटी की तलवार लटक (NGT ON New OPD IGMC) गई है. एनजीटी की प्रक्रिया पूरी न होने पर ओपीडी का उद्घाटन लटक गया है. हालांकि अभी ओपीडी का कुछ निर्माणा कार्य भी बचा हुआ है. ऐसे में लोगों को ओपीडी भवन के लिए और इंतजार (Construction Work of New OPD IGMC) करना होगा. एनजीटी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ओपीडी का उद्घाटन होगा.

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले: 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल'

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur in UP) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब बरसे. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं.

जेसीसी की बैठक में सरकार ने कर्मचारियों के साथ किया छल: वीरेंद्र चौहान

प्रदेश सरकर ने जेसीसी की बैठक में पे स्केल देने की जो घोषणा की (Meeting Of JCC in Shimla) है, उसका हिमाचल राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कड़ा विरोध किया (CM Jairam Thakur in JCC Meeting) है. वीरेंद्र चौहान का कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों के साथ छल (Himachal State Teachers Association on JCC) किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो अनुबंध का समय कम किया है, वह कर्मचारियों की मांग नहीं थी, जबकि जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों की सभी मांगों को दरकिनार किया गया है.

शिमला पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर Hotel फुल

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई.बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. जिससे शहर के होटल फुल (Shimla hotels filled with tourists) हो गए. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी (Tourist crowd in Kufri)और नारकंडा में भी पर्यटकों की संख्या काफी रही.

3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया House tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

शिमला में हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया. 3 हजार 500 भवन मालिकों को दूसरा(Notice to Shimla house owners) नोटिस (Shimla Municipal Corporation gave notice)जारी कर दिया. निगम ने 15 दिन के भीतर टैक्स जमा कराने का(Ultimatum of Shimla Municipal Corporation) अल्टीमेटम दिया.राजधानी में तीस हजार भवन मालिक (Thirty thousand landlords in Shimla)हैं.

ये भी पढ़ें : Mission Repeat: जयराम सरकार का कर्मचारी वोट बैंक पर निशाना, नए पे-कमीशन और अनुबंध अवधि का मास्टर स्ट्रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.