नाहन: हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बीते रोज गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले पर कांग्रेस की पीसीसी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी मर्यादित भाषा में बयानबाजी करने की सलाह दी है. सुरेश कश्यप ने बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य कांग्रेसी कर रहे हैं, वह कहीं न कहीं निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि पिछले कल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Suresh Kashyap on Pratibha Singh) द्वारा गुड़िया हत्याकांड पर दिया गया ब्यान भी दुर्भाग्यपूर्ण है. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने रेप जैसी घटना को भी छोटी सी घटना करार दिया. एक बेटी के साथ दरिंदगी की गई और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष इसे छोटी सी घटना करार दें, इससे बड़ी चिंता की बात क्या हो सकती है. सुरेश कश्यप ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी जिस तरह से भाषा का प्रयोग करते हैं, वह उचित नहीं है. भले ही हम सभी राजनीतिक लोग हैं, लेकिन राजनीति के अंदर एक सभ्य भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए. फिर चाहे वह सत्तापक्ष हो या फिर विपक्ष. सभी लोगों को मर्यादा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी से लग रहा है कि कहीं न कहीं वह हताशा का शिकार हैं, क्योंकि उनका लग रहा है कि इस बार भी उन्हें सत्ता हासिल नहीं होने वाली है और कांग्रेसियों ने इस बात को मान भी लिया है कि वह सत्ता से दूर रहने वाले हैं. यही वजह है कि उनकी हताशा उनके बयानों में नजर आ रही है. सुरेश कश्यप ने कांग्रेसी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सभी लोगों को संयम में रहकर बात करनी चाहिए, क्योंकि हम सभी ऐसे जागरूक लोग हैं, जिन्हें जनता ने चुना हुआ है. ऐसे में हम सभी को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए.
ये भी पढे़ं- गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड पर प्रतिभा सिंह का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम जयराम