ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 11 जिलों के खिलाड़ी ले रहे भाग - Himachal Latest News

युवाओं में खेल के प्रति जागरुकता लाने और उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 14 अक्टूबर तक चलने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. जिला हॉकी संघ के महासचिव बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि, आयोजन के समापन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे.

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
पांवटा साहिब
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 8:09 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया. यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला के खेल मैदान में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में 11 जिलों की टीमें भाग ले रही है.


जिला हॉकी संघ के महासचिव बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि, 14 अक्टूबर तक चलने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हॉकी संघ की टीम प्रयासरत है ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने बताया कि, आयोजन के समापन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे.

बलजीत नागरा ने कहा कि, इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और युवाओं में खेल की भावना को जागृत करना है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को देखने के लिए पांवटा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि साथ लगते हरियाणा उत्तराखंड और नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोग भी पहुंचते हैं .

नाहन: पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया. यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला के खेल मैदान में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में 11 जिलों की टीमें भाग ले रही है.


जिला हॉकी संघ के महासचिव बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि, 14 अक्टूबर तक चलने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हॉकी संघ की टीम प्रयासरत है ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने बताया कि, आयोजन के समापन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे.

बलजीत नागरा ने कहा कि, इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और युवाओं में खेल की भावना को जागृत करना है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को देखने के लिए पांवटा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि साथ लगते हरियाणा उत्तराखंड और नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोग भी पहुंचते हैं .

ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में हिमाचल की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ, अरुण धूमल बोले- खेल में न हो राजनीति

ये भी पढ़ें : सिरमौर में 464 बनेंगे आत्मनिर्भर , इतने करोड़ का ऋण हुआ वितरित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.