नाहन: 'खेल खेलो नशा छोड़ो' थीम पर आधारित छह दिवसीय सिरमौर विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को सम्पन्न हो गया. समापन समारोह में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मटियाना की टीम ने जीरकपुर को हराया. विजेता व उपविजेता टीमों को विधायक ने 51 व 21 हजार रुपये की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा के करीब 60 से 70 टीमों के करीब 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
टूर्नामेंट के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक विनय कुमार ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. विनय कुमार ने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ ध्यान देने की बात कही. विधायक ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी समस्या युवाओं में नशे की है. खेलों से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है. इस तरह के प्रयास भविष्य में भी होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: सत्ती की चुनौती पर राठौर का पलटवार, कहा- खुले मंच से CAA पर कर लें बहस