पांवटा साहिबः सिरमौर जिले में कच्ची ढांग के पास लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे-707 पर आवाजाही ठप हुए पंद्रह दिन बीत चुके हैं. इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. हाईवे बंद होने से किसानों को भी भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
शिलाई क्षेत्र के किसानों का कहना है कि वे तैयार हुई फसलों को मंडी नहीं ले जा पा रहे, जिससे तैयार फसलें खेतों में पड़ी खराब हो रही हैं. किसानों ने बताया कि अदरक, टमाटर, मटर, खीरा आदि की फसलें इन दिनों तैयार हैं, लेकिन हाईवे के बंद होने से उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा और वो उन्हें मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे.
ऐसे में स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के काम में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके. लोगों का कहना है कि ये सरकार की सुस्ती का ही नतीजा है कि पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी हाईवे को बहाल नहीं करवाया जा सका.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा तैयार किया गय वैकल्पिक मार्ग पर भी भारी परेशानियां पेश आ रही हैं. हाइवे बंद होने से लोग ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि प्रशासन के सुस्त रवैया से ग्रामीणों को मुशिकलों से दो-चार होना पड़ रहा है, लेकिन अगर प्रशासन ने इसका कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया तो लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- आचार संहिता के दौरान अब तक 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त, उपचुनाव को लेकर हुईं इतनी शिकायतें