नाहनः जल शक्ति अभियान व फिट इंडिया अभियान के तहत शनिवार सुबह नहान के चौगान मैदान से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक राजीव बिंदल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली में शामिल लोगों ने शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए करीब 3 किलोमीटर का सफर पूरा किया. इसके दायरे में लोगों को जल शक्ति अभियान व फिट इंडिया अभियान के तहत जागरूक किया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एडीसी प्रियंका वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे जल शक्ति अभियान के तहत जिला सिरमौर व नाहन विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह तालाब, बावड़ियां, डैम व जल संरक्षण आदि के महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं. शनिवार को इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्कूली बच्चों द्वारा नाहन में जागरुकता रैली निकाली गई है, जिसके माध्यम से लोगों को पानी बचाने के लिए सचेत किया जा रहा है.
बिंदल ने कहा कि साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का फार्मूला फिट इंडिया हिट इंडिया भी सराहनीय प्रयास है. यदि भारत स्वस्थ रहेगा तभी नई बुलंदियों को छुएगा. इसी इरादे के साथ ये जागरुकता रैली भी आयोजित की गई है.
ये भी पढ़ें- नाहन में तीन दिन 'दे दना दन गोल', सांसद सुरेश कश्यप ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ