नाहनः सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों में सेवा करने और उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से सिरमौर पुलिस नई पहल की है. सिरमौर पुलिस सरकारी स्कूलों को गोद लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को नई ऊंचाईयों को छूने के लिए प्रेरित कर रही है.
इसी कड़ी में नाहन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पुलिस विभाग ने बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया. इस दौरान एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, एएसपी सिरमौर वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित आईएएस व एचएएस अधिकारियों ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स दिए.
बता दें कि एसपी सिरमौर की ओर से कन्या स्कूल को गोद लिया गया है और इसी के तहत एसपी सिरमौर समय-समय पर स्कूल का विजिट करने के लिए पहुंचते हैं. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी प्रतिभा संपन्न हैं.
अगर उनका सही मार्गदर्शन किया जाए, तो वह प्रशासनिक सेवाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसलिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें जिला के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी बच्चों से बात करके उन्हें लक्ष्य निर्धारण की ओर अग्रसर करने में जुटे हुए हैं.
एसपी ने बताया कि उन्होंने कन्या स्कूल को गोद लिया है और समय-समय पर बड़ी कक्षाओं के बच्चों को वे मोटिवेट करने आते हैं, ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अच्छे करियर को चुन सकें. सिरमौर पुलिस की ओर से शुरु की गई इस पहल की लोगों से सरहाना मिल रही है. लोगों का कहना है कि इससे जहां बच्चों का मनोबल बढ़ेगा, वही उनको करियर संबंधी मार्गदर्शन भी हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- HPU ने बढ़ाई टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की आवेदन फीस, अब भरने होंगे इतने रुपये