नाहन: सिरमौर जिले के दुर्गम क्षेत्र लानाचेता में बुधवार को श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार (Congress MLA Vinay Kumar) को सवर्ण समाज के विरोध का सामना करना पड़ा. देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Devbhoomi Kshatriya Organization) और सवर्ण समाज के लोगों ने इस दौरान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल कांग्रेस विधायक विनय कुमार वाया लानाचेता, पनारा गांव किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी बीच लानाचेता पहुंचने पर सवर्ण समाज एवं क्षत्रिय संगठन के लोगों ने उन्हें रोक लिया और गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया. यहां पर भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष एकत्रित हुए थे. इन लोगों ने बीच सड़क में बैठकर विधायक विनय कुमार की गाड़ी को रोक दिया और गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए. विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक को काले झंडे भी दिखाए गए.
हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवर्ण समाज व क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं को (Savarna Samaj opposed MLA Vinay Kumar) रोकने का प्रयास जरूर किया, लेकिन सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा और काफी देर बाद विधायक विनय कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए यहां से निकल पाए.
संगठन के उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर सहित सुनील ठाकुर, अशोक ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला और शिमला में सवर्ण भाइयों को काफी परेशान और प्रताड़ित किया गया. किसी भी नेता ने सवर्ण समाज की पैरवी नहीं की. यहां तक जब सवर्ण समाज के लोगो को जेलों में डाला गया, तब भी किसी ने मुंह तक नहीं खोला. ऐसे में अब समय आ गया है कि इन लोगों को हम गांव में नहीं घुसने दें. अभी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तब प्रचार में कई दलों के लोग आएंगे मगर इन लोगों का बहिष्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रेणुका विधायक विनय कुमार को नई जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर