ETV Bharat / city

भव्य नगर कीर्तन के साथ पांवटा में मनाई गई साहिबजादा अजीत सिंह की जयंती - पांवटा में भव्य नगर कीर्तन

गुरू की नगरी पांवटा साहिब में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह की जयंती पर (Sahibzada Ajit Singh birth anniversary) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन्मदिन के उपलक्ष पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. वहीं कीर्तन में शामिल सभी गुरु भक्तों के लिए शहर में जगह-जगह चाय व जलपान की व्यवस्था भी (Grand Nagar Kirtan in Paonta) की गई.

Sahibzada Ajit Singh birth anniversary
साहिबजादा अजीत सिंह की जयंती
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 2:25 PM IST

पांवटा साहिब: आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह की जयंती (Sahibzada Ajit Singh birth anniversary) है. गुरू की नगरी पांवटा साहिब में साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मदिवस मनाया गया और भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. यह भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री भंगानी साहिब से गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचेगा. इस दौरान नगर कीर्तन (Grand Nagar Kirtan in Paonta) में शामिल सभी गुरु भक्तों के लिए शहर में जगह-जगह चाय व जलपान की व्यवस्था की गई.


इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार जगीर सिंह, मीत प्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, प्रबंधन कमेटी के सदस्य हरप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि गुरू नानक पातशाह की 10वीं ज्योत श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह (Sahibzada Ajit Singh Biography) का जन्म संवत् 1743 (देसी महीने माघ की 23 तरीख) मुताबक 26 जनवरी 1687 ई0 को हिमाचल प्रदेश के रमणीय स्थान पांवटा साहिब में हुआ था.

छोटी उम्र में बड़ी कुर्बानी के कारण सिख इतिहास उनका सम्मान बाबा अजीत सिंह के नाम से भी करता (Ajit Singh birthday in paonta) है. जब बाबा अजीत सिंह 5 महीनों के हुए तो, उस समय दसवें पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह की पहाड़ी राजाओं से भंगानी के मैदान में घमासान लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई में गुरू के साथियों ने महान जीत हासिल की थी जिस की खुशी के कारण साहिबजादे का नाम अजीत सिंह रखा गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने जारी की डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की अधिसूचना, फरवरी के वेतन में होगा भुगतान

पांवटा साहिब: आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह की जयंती (Sahibzada Ajit Singh birth anniversary) है. गुरू की नगरी पांवटा साहिब में साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मदिवस मनाया गया और भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. यह भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री भंगानी साहिब से गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचेगा. इस दौरान नगर कीर्तन (Grand Nagar Kirtan in Paonta) में शामिल सभी गुरु भक्तों के लिए शहर में जगह-जगह चाय व जलपान की व्यवस्था की गई.


इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार जगीर सिंह, मीत प्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, प्रबंधन कमेटी के सदस्य हरप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि गुरू नानक पातशाह की 10वीं ज्योत श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह (Sahibzada Ajit Singh Biography) का जन्म संवत् 1743 (देसी महीने माघ की 23 तरीख) मुताबक 26 जनवरी 1687 ई0 को हिमाचल प्रदेश के रमणीय स्थान पांवटा साहिब में हुआ था.

छोटी उम्र में बड़ी कुर्बानी के कारण सिख इतिहास उनका सम्मान बाबा अजीत सिंह के नाम से भी करता (Ajit Singh birthday in paonta) है. जब बाबा अजीत सिंह 5 महीनों के हुए तो, उस समय दसवें पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह की पहाड़ी राजाओं से भंगानी के मैदान में घमासान लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई में गुरू के साथियों ने महान जीत हासिल की थी जिस की खुशी के कारण साहिबजादे का नाम अजीत सिंह रखा गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने जारी की डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की अधिसूचना, फरवरी के वेतन में होगा भुगतान

Last Updated : Feb 10, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.