ETV Bharat / city

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद लोगों ने रोड किया जाम, CM से बात होने पर मानें प्रदर्शनकारी

पांवटा साहिब में ट्रक और बुलेट में हुई टक्कर में व्यक्ति की मौत पर लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरुवाला-पांवटा साहिब सड़क से क्रेशर के बड़े वाहन गुजरते हैं, जिसके चलते जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों ने बड़े वाहनों को इस सड़के से गुजरने पर रोक लगाने या फिर उनके समय को बदलने की मांग उठाई.

road accident in paonta
road accident in paonta
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:47 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर में रविवार को ट्रक और बुलेट के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये हादसा पुरुवाला और पांवटा साहिब सड़क मार्ग पर पेश आया है. वहीं, इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी.

स्थानीय लोगों का कहना था कि पुरुवाला-पांवटा साहिब सड़क से क्रेशर के बड़े वाहन गुजरते हैं, जिसके चलते जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बड़े वाहनों को इस सड़क से गुजरने पर रोक लगाने या फिर उनके समय को बदलने की मांग उठाई. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही. वहीं, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने के प्रयास किए, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे.

वीडियो.

इसके बाद सुखराम चौधरी ने फोन पर मृतक के परिजनों की बात सीएम जयराम ठाकुर से करवाई. सीएम जयराम ठाकुर ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने भी स्थानीय लोगों को क्रेशर से आने वाले बड़े वाहनों के समय में बदलाव करने का अश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे और रास्ता बहाल हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रक के कुचलने से बुलेट सवार के सर पर गहरी चोट आई, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी हादसे के मामले को दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ऊना के मैहतपुर में लगी भीषण आग, सब कुछ हुआ खाक

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की तरह ऐश करने को कर्ज नहीं लेती बीजेपी: सतपाल सत्ती

पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर में रविवार को ट्रक और बुलेट के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये हादसा पुरुवाला और पांवटा साहिब सड़क मार्ग पर पेश आया है. वहीं, इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी.

स्थानीय लोगों का कहना था कि पुरुवाला-पांवटा साहिब सड़क से क्रेशर के बड़े वाहन गुजरते हैं, जिसके चलते जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बड़े वाहनों को इस सड़क से गुजरने पर रोक लगाने या फिर उनके समय को बदलने की मांग उठाई. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही. वहीं, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने के प्रयास किए, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे.

वीडियो.

इसके बाद सुखराम चौधरी ने फोन पर मृतक के परिजनों की बात सीएम जयराम ठाकुर से करवाई. सीएम जयराम ठाकुर ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने भी स्थानीय लोगों को क्रेशर से आने वाले बड़े वाहनों के समय में बदलाव करने का अश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे और रास्ता बहाल हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रक के कुचलने से बुलेट सवार के सर पर गहरी चोट आई, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी हादसे के मामले को दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ऊना के मैहतपुर में लगी भीषण आग, सब कुछ हुआ खाक

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की तरह ऐश करने को कर्ज नहीं लेती बीजेपी: सतपाल सत्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.