पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में सड़कों की हालत खस्ता होने के चलते लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. पांवटा साहिब से पुरुवाला, आंज भोज की सड़कों की हालत बहुत ही जर्जर बनी हुई है. इससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं.
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है. पूरी सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं. ऐसे में गाड़ियों के चलाने के दौरान धूल-मिट्टी उड़ती रहती है, जिससे दुकानों पर बैठना भी मुश्किल हो गया है. दुकानदारों ने प्रशासन और सरकार से सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है.
वहीं, वाहन चालकों का कहना है कि सड़की खराब होने से आवाजाही में भारी पेरशानी आ रही है. गाड़ी को ओवरटेक करना भी रिस्की रहता है. दो पहिया वाहनों के लिए तो और भी अधिक परेशानी रहती है. सड़कों से उड़ती धूल वाहन चलाने में दिक्कत पेश करती है. उन्होंने भी सरकार और प्रशासन से सड़क को ठीक करने की मांग उठाई है.
उधर, इस बारे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब की सड़कों को दुरस्त करने के लिए डीपीआरओ तैयार की जा रही है. जल्द ही ये काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नाहन डिग्री काॅलेज में छात्रों को मिलेगी जिम-कैंटीन की सुविधा, 1.20 करोड़ किए गए खर्च
ये भी पढ़ें- ITI बतैल में 17 युवाओं को मिला रोजगार, 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दिये साक्षात्कार