शिलाई/सिरमौरः जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई क्षेत्र के तीन किसानों की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत हुई है. इसे लेकर गुरुवार को शिलाई क्षेत्र के युवाओं ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
स्थानीय युवकों ने एसडीएम शिलाई के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा है. स्थानीय युवकों ने हरियाणा और हिमाचल सरकार को मुआवजा दें. साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग उठाई कि वे चालकों पर नजर बनाए ताकि सड़कों हादसों पर लगाम लग सके.
वहीं, एसडीएम शिलाई निशा आजाद ने बताया कि हरियाणा सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत को लेकर उन्हें मुआवजा दिए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे जल्द ही उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा.
बता दें कि 27 अक्टूबर को हरियाणा के इंद्री हाईवे पर करनाल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टमाटर से भरे टैम्पू में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो किसानों समेत टैम्पू चालक की मौत हो गई. इसी हादसे में मारे गए तीन युवकों के लिए मुआवजे की मांग की गई है. ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है. हिमाचल प्रदेश से किसान टमाटर की फसल लेकर नरेला मंडी में बचेने के लिए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी