ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: सिरमौर जिला में पंचायतीराज चुनाव के लिए रोस्टर जारी, देखें सूची

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सिरमौर के सभी 6 विकास खंडों के लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. विकास खंड नाहन की 35 पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. डीसी सिरमौर ने आरक्षण रोस्टर जारी किया है.

पंचायतीराज चुनाव के लिए रोस्टर जारी
पंचायतीराज चुनाव के लिए रोस्टर जारी
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:58 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के सभी 6 विकास खंडों में पंचायत प्रधान, बीडीसी अध्यक्ष, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों का रोस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने जारी कर दिया है. जारी की गई सूची के अनुसार प्रधान पद के लिए विकास खंड पांवटा साहिब की 78 पंचायतों में से 39 पंचायतों को महिलाओं के आरक्षित रखा गया है, जिसमें ग्राम पंचायत मानपुर देवडा, शिल्ला, ठोंडा जाखल, पडदूनी, दुगाना, हरिपुरखोल, कुंजा, अंबोया, कोडगा, चांदनी, टटियाणा, टोरू डांडा, आंज, भरेाग बनेडी, मधाना, शरली मानपुरा, शिवा, बडवास, धौलाकुआं, सेनवाला-मुबारिकपुर, कुंडियों, भरली आगरों, नघेता, माजरा और मिश्रवाला 24 पंचायतों को महिलाओं के आरक्षित रखा गया है.

भंगानी व भुगंरनी के 8 पंचायत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित

वहीं, ग्राम पंचायत बोकाला पाब, पुरूवाला, सखोली, सतौन, बहराल, मुगलांवाला करतारपुर, निहालगढ, गुरूवाला सिंघपुरा व ग्राम पंचायत गोजर अडायन 9 पंचायतों को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखा गया है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत शमाह पम्ता, गुददी मानपुर, फूलपुर, नवादा, फतेहपुर व खोदरी 6 पंचायतों को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है. ग्राम पंचायत छछेती, कोलर, बनौर, पातलियों, जामनीवाला, क्यारदा, भंगानी व भुगंरनी 8 पंचायतों को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.

कंडेला अदवाड और शिवपुर की 26 ग्राम पंचायत अनारक्षित

इसी प्रकार कांडो च्योग, अमरकोट, बद्रीपुर, भाटावाली व मेलियां 5 ग्राम पंचायतों को अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत गोरखूवाला, डोबरी सालवाला, बढाना, कांटी मश्वा, पोका, पलहोडी, राजपुर, कठवार, पीपलीवाला, मालगी, भनेत हल्द्धाडी, जामना, माशू, शावगा, कमरउ, बल्दवा बोहल, खुईनल, भजौन, राजपुर, भारापुर, अजोली, ब्यास, भैला, कांडो कांसर, कटवाडी बागडत, डांडा, कंडेला अदवाड और शिवपुर की 26 ग्राम पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है.

इसी प्रकार विकास खंड राजगढ की 33 पंचायतों में से ग्राम पंचायत दाहन, छोगटाली, टाली भुज्जल, काथली भरण, कोटी पधोग, भाणत, हाब्बन, चन्दोल व भुईरा 9 पंचायतों को महिला उम्मीदवार के लिए तथा ग्राम पंचायत टिक्कर, बोहल टालिया, दीदग, जदोल टपरोली, डिम्बर, षिंलाजी, नेहरटी बघोट, देवटी मझगांव 8 पंचायतों को अनुसूचित जाति महिला के लिए और ठौंड निवाड, डिब्बर, माटल बखोग, नई नेटी, थैना बसोतरी, सैर जगास व कुडू लवाणा 7 पंचायतो को अनुसूचित जाति के लिए तथा इसके अतिरिक्त करगाणू, राणाघाट, कोटला बांगी, नेरी कोटली, कोठिया जाजर, नेहरपाब, शाया सनौरा, धनच मानवा व शलाना 9 पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड पच्छाद की 34 पंचायतों के आरक्षण रोस्टर

विकास खंड पच्छाद की 34 पंचायतों में ग्राम पंचायत मानगढ, नैना टिक्कर, बागथन, बनाह घिन्नी, धार टिक्करी, सुरला जनोट, नारग, दीद घलूत, बाग पषोग, धरोटी 10 ग्राम पंचायतो को महिला उम्मीदवार के लिए, ग्राम पंचायत डिगंर किन्नर, कथाड, जामन की सैर, द्राबली, लाना भल्टा, सरांहा, शीना 7 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति महिला के लिए, ग्राम पंचायत साधना घाट, जयहर, कोटला पंजोला, चमेंजी, काटली व डिलमन 6 पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए व शेष 11 ग्राम पंचायत सिरमौरी मंदिर शाडिया, लाना बांका, टिक्करी कुठाड, दाडो देवरीया, नेरी नावण, बजगा, बनी बखोली, वासनी, बनौना व महलोग लाल टिक्कर को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड संगडाह की 44 ग्राम पंचायतो में से 22 पंचायतों को महिलाओं के आरक्षित रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत माईना घडेल, संगडाह, बाउनल काकोग, लाना चेता, भाटन भजौन्ड, लाना पालर, षिवपुर, गैहल, छोउ भोगर व भराडी को महिला उम्मीदवार के लिए, ग्राम पंचायत बडोल, खाला क्यार, भलौना, गवाही, सेर तेन्दुला, दिवडी खडाह, ब्योग टटवा, पुन्नर धार, सांगना व कोटी धीमान को अनुसूचित जाति महिला तथा देवना व भुटली मानल को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. इसी प्रकार दानों घाटो, शामरा, रजाना, गनोग, खूड द्राबिल, रेडली, घण्डूरी, जामू कोटी, व जरग 9 पंचायतों को अनुसूचित जाति, ग्राम पंचायत सताहन को अन्य पिछडा वर्ग के लिए तथा शेष 12 पंचायतो देवा मानल, चौकर, नौहरा धार, चाडना, सैज, अन्धेरी, रणफुआ जबडोग, टिक्करी डसाकना, भाटगढ, लुधियाना, भौण कडियाणा व भवाई को अनारक्षित रखा गया है.

नाहन की 35 पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित

विकास खंड नाहन की 35 पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सुरला, सलानी कटोला, बिरला, मातर, नेहली धीडा, नाहन, कटाह शीतला व कमलाड महिला उम्मीदवार के लिए, ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर, नेहर सवार, देवनी, पंजाहल, धगेडा व सेन की सैर को अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा ग्राम पंचायत कालाअंब, कौलावाला भूड को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए जबकि बनेठी, बनकला को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है. इसी प्रकार चाकली, विक्रमबाग, क्यारी, पालियों, नावणी 5 पंचायतों को अनुसूचित जाति व बर्मा पापडी को अनुसूचित जनजाति के लिए रखा गया है. ग्राम पंचायत सतीवाला को अन्य पिछडा वर्ग के लिए तथा शेष 10 पंचायतों कोटला मोलर, आम्बवाला सेनवाला, देवका पुडला, पनार, ददाहू, पराडा, रामाधौण, महीपुर, बगड व थाना कसोगा को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड शिलाई की 35 पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत रासत, अजरोली, क्यारी गुण्डाह, शिलाई, बाली कोटी, हलांहा, लोजा मानल, बादंली, पनोग, डाहर को महिला उम्मीदवार के लिए तथा पाव मानल, शंखौली, षिरी क्यारी, कोटी बौच, मिल्लाह, कोटी उतरोउ को अनुसूचित जाति महिला व जरवा जुनैली और कांडो भटनोल को अन्य पिछडा वर्ग महिला तथा बेला बष्वा, गवाली, कुंहट, नाया पंजोड व बोराड 5 पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए जबकि ग्राम पंचायत नावणा भटवाड को अन्य पिछडा वर्ग तथा शेष 11 पंचायत मानल, नाया, अष्याडी, कोटा पाब, नैनीधार, द्राबील, बकरास, झकांडो, धारवा, बिडला दिगवा तथा बाम्बल को अनारक्षित रखा गया है.

नाहन: जिला सिरमौर के सभी 6 विकास खंडों में पंचायत प्रधान, बीडीसी अध्यक्ष, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों का रोस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने जारी कर दिया है. जारी की गई सूची के अनुसार प्रधान पद के लिए विकास खंड पांवटा साहिब की 78 पंचायतों में से 39 पंचायतों को महिलाओं के आरक्षित रखा गया है, जिसमें ग्राम पंचायत मानपुर देवडा, शिल्ला, ठोंडा जाखल, पडदूनी, दुगाना, हरिपुरखोल, कुंजा, अंबोया, कोडगा, चांदनी, टटियाणा, टोरू डांडा, आंज, भरेाग बनेडी, मधाना, शरली मानपुरा, शिवा, बडवास, धौलाकुआं, सेनवाला-मुबारिकपुर, कुंडियों, भरली आगरों, नघेता, माजरा और मिश्रवाला 24 पंचायतों को महिलाओं के आरक्षित रखा गया है.

भंगानी व भुगंरनी के 8 पंचायत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित

वहीं, ग्राम पंचायत बोकाला पाब, पुरूवाला, सखोली, सतौन, बहराल, मुगलांवाला करतारपुर, निहालगढ, गुरूवाला सिंघपुरा व ग्राम पंचायत गोजर अडायन 9 पंचायतों को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखा गया है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत शमाह पम्ता, गुददी मानपुर, फूलपुर, नवादा, फतेहपुर व खोदरी 6 पंचायतों को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है. ग्राम पंचायत छछेती, कोलर, बनौर, पातलियों, जामनीवाला, क्यारदा, भंगानी व भुगंरनी 8 पंचायतों को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.

कंडेला अदवाड और शिवपुर की 26 ग्राम पंचायत अनारक्षित

इसी प्रकार कांडो च्योग, अमरकोट, बद्रीपुर, भाटावाली व मेलियां 5 ग्राम पंचायतों को अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत गोरखूवाला, डोबरी सालवाला, बढाना, कांटी मश्वा, पोका, पलहोडी, राजपुर, कठवार, पीपलीवाला, मालगी, भनेत हल्द्धाडी, जामना, माशू, शावगा, कमरउ, बल्दवा बोहल, खुईनल, भजौन, राजपुर, भारापुर, अजोली, ब्यास, भैला, कांडो कांसर, कटवाडी बागडत, डांडा, कंडेला अदवाड और शिवपुर की 26 ग्राम पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है.

इसी प्रकार विकास खंड राजगढ की 33 पंचायतों में से ग्राम पंचायत दाहन, छोगटाली, टाली भुज्जल, काथली भरण, कोटी पधोग, भाणत, हाब्बन, चन्दोल व भुईरा 9 पंचायतों को महिला उम्मीदवार के लिए तथा ग्राम पंचायत टिक्कर, बोहल टालिया, दीदग, जदोल टपरोली, डिम्बर, षिंलाजी, नेहरटी बघोट, देवटी मझगांव 8 पंचायतों को अनुसूचित जाति महिला के लिए और ठौंड निवाड, डिब्बर, माटल बखोग, नई नेटी, थैना बसोतरी, सैर जगास व कुडू लवाणा 7 पंचायतो को अनुसूचित जाति के लिए तथा इसके अतिरिक्त करगाणू, राणाघाट, कोटला बांगी, नेरी कोटली, कोठिया जाजर, नेहरपाब, शाया सनौरा, धनच मानवा व शलाना 9 पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड पच्छाद की 34 पंचायतों के आरक्षण रोस्टर

विकास खंड पच्छाद की 34 पंचायतों में ग्राम पंचायत मानगढ, नैना टिक्कर, बागथन, बनाह घिन्नी, धार टिक्करी, सुरला जनोट, नारग, दीद घलूत, बाग पषोग, धरोटी 10 ग्राम पंचायतो को महिला उम्मीदवार के लिए, ग्राम पंचायत डिगंर किन्नर, कथाड, जामन की सैर, द्राबली, लाना भल्टा, सरांहा, शीना 7 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति महिला के लिए, ग्राम पंचायत साधना घाट, जयहर, कोटला पंजोला, चमेंजी, काटली व डिलमन 6 पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए व शेष 11 ग्राम पंचायत सिरमौरी मंदिर शाडिया, लाना बांका, टिक्करी कुठाड, दाडो देवरीया, नेरी नावण, बजगा, बनी बखोली, वासनी, बनौना व महलोग लाल टिक्कर को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड संगडाह की 44 ग्राम पंचायतो में से 22 पंचायतों को महिलाओं के आरक्षित रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत माईना घडेल, संगडाह, बाउनल काकोग, लाना चेता, भाटन भजौन्ड, लाना पालर, षिवपुर, गैहल, छोउ भोगर व भराडी को महिला उम्मीदवार के लिए, ग्राम पंचायत बडोल, खाला क्यार, भलौना, गवाही, सेर तेन्दुला, दिवडी खडाह, ब्योग टटवा, पुन्नर धार, सांगना व कोटी धीमान को अनुसूचित जाति महिला तथा देवना व भुटली मानल को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. इसी प्रकार दानों घाटो, शामरा, रजाना, गनोग, खूड द्राबिल, रेडली, घण्डूरी, जामू कोटी, व जरग 9 पंचायतों को अनुसूचित जाति, ग्राम पंचायत सताहन को अन्य पिछडा वर्ग के लिए तथा शेष 12 पंचायतो देवा मानल, चौकर, नौहरा धार, चाडना, सैज, अन्धेरी, रणफुआ जबडोग, टिक्करी डसाकना, भाटगढ, लुधियाना, भौण कडियाणा व भवाई को अनारक्षित रखा गया है.

नाहन की 35 पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित

विकास खंड नाहन की 35 पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सुरला, सलानी कटोला, बिरला, मातर, नेहली धीडा, नाहन, कटाह शीतला व कमलाड महिला उम्मीदवार के लिए, ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर, नेहर सवार, देवनी, पंजाहल, धगेडा व सेन की सैर को अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा ग्राम पंचायत कालाअंब, कौलावाला भूड को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए जबकि बनेठी, बनकला को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है. इसी प्रकार चाकली, विक्रमबाग, क्यारी, पालियों, नावणी 5 पंचायतों को अनुसूचित जाति व बर्मा पापडी को अनुसूचित जनजाति के लिए रखा गया है. ग्राम पंचायत सतीवाला को अन्य पिछडा वर्ग के लिए तथा शेष 10 पंचायतों कोटला मोलर, आम्बवाला सेनवाला, देवका पुडला, पनार, ददाहू, पराडा, रामाधौण, महीपुर, बगड व थाना कसोगा को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड शिलाई की 35 पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत रासत, अजरोली, क्यारी गुण्डाह, शिलाई, बाली कोटी, हलांहा, लोजा मानल, बादंली, पनोग, डाहर को महिला उम्मीदवार के लिए तथा पाव मानल, शंखौली, षिरी क्यारी, कोटी बौच, मिल्लाह, कोटी उतरोउ को अनुसूचित जाति महिला व जरवा जुनैली और कांडो भटनोल को अन्य पिछडा वर्ग महिला तथा बेला बष्वा, गवाली, कुंहट, नाया पंजोड व बोराड 5 पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए जबकि ग्राम पंचायत नावणा भटवाड को अन्य पिछडा वर्ग तथा शेष 11 पंचायत मानल, नाया, अष्याडी, कोटा पाब, नैनीधार, द्राबील, बकरास, झकांडो, धारवा, बिडला दिगवा तथा बाम्बल को अनारक्षित रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.