नाहन: लगभग 21 माह के बाद छोटे बच्चों के लिए आखिरकार स्कूल खुल गए हैं. प्रदेश सरकार के निदेशानुसार आज से तीसरी से सातवीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. नाहन में भी आज यानी बुधवार से निजी एवं सरकारी स्कूलों में लंबे समय के बाद कक्षाएं शुरू हो गई हैं. सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) के साथ-साथ एसओपी का विशेष ध्यान रखा गया है. स्कूलों में मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
स्कूल खुलने के बाद बच्चों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे बहुत अच्छा बताते हुए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार पढ़ने की बात भी कही. वहीं, स्कूल प्रबंधन भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहतर प्रबंध कर रहा है. प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को बेहतर प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चे, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. स्कूल में हैंड सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
कुंदन ठाकुर ने कहा कि क्लास में एक बेंच पर एक ही छात्र बैठेगा. इसका भी प्रबंध किया गया है. बहुत समय बाद प्रदेश में स्कूल खुले हैं और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोलन: 2 साल बाद स्कूलों में लौटी रौनक, कक्षाओं में पहुंचकर खुश नजर आए बच्चे
ये भी पढ़ें: विशेष समुदाय की युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज