ETV Bharat / city

BJP प्रदेश विधी प्रकोष्ठ के सदस्य का पूर्व मंडल अध्यक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप, मानहानि का भेजेंगे नोटिस

राजगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा विधी प्रकोष्ठ के सदस्य प्रदीप कंवर ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष ने मतदान से एक दिन पहले मेरे निष्कासन की एक असंवैधानिक वीडियो जारी की. इस वीडियो में जनता और हमारे कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाया, जिससे मेरे चुनावी अभियान में भारी क्षती पहुंची.

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:33 PM IST

Pradeep Kanwar BJP Member Law Cell held a press conference in Rajgarh
भाजपा विधी प्रकोष्ठ के सदस्य प्रदीप कंवर

राजगढ़ः भाजपा के संविधान में जो लोग अधिकृत नहीं हैं, वह भ्रम फैलाने का काम रहे हैं. ऐसे कृत्यों से पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को चाहिए कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर किया जाये. यह बात राजगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा विधी प्रकोष्ठ के सदस्य प्रदीप कंवर ने कही.

प्रदेश भाजपा विधी प्रकोष्ठ के सदस्य प्रदीप कंवर ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष ने मतदान से एक दिन पहले मेरे निष्कासन की एक असंवैधानिक वीडियो जारी किया. जिसमें जनता और हमारे कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाया, जिससे मेरे चुनावी अभियान में भारी क्षती पहुंची.

प्रदीप कंवर ने पार्टी के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि सेक्शन 25 में साफ लिखा है कि अगर किसी कार्यकर्ता के कृत्य से पार्टी की क्षति होती हो या पार्टी की भावना को ठेस पहुंचती हो तो उस स्थिती में पार्टी के राष्ट्रीय या प्रदेश अध्यक्ष उस कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करता है. साथ ही सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में कार्यकर्ता के निष्कासन का प्रावधान किया जाता है.

सैकड़ो कार्यकर्ता निराश

प्रदीप कंवर ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष का बयान असंवैधानिक है क्योंकि प्रदेश, जिला और मंडल के अन्य किसी पदाधिकारी को इस तरह के बयान जारी करने का अधिकारी ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके वीडियो से उनके सैकड़ो कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा पैदा हुई है.

मान हानी नोटिस भेजा जायेगा

उन्होंने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मानहानी का नोटिस भेजा जायेगा और अदालत में नुकसान के लिए मुकदमा भी दाखिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 'मैं आज भी पार्टी में हूं और कल भी रहूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के बहुत से पदाधिकारी अपने पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

राजगढ़ः भाजपा के संविधान में जो लोग अधिकृत नहीं हैं, वह भ्रम फैलाने का काम रहे हैं. ऐसे कृत्यों से पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को चाहिए कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर किया जाये. यह बात राजगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा विधी प्रकोष्ठ के सदस्य प्रदीप कंवर ने कही.

प्रदेश भाजपा विधी प्रकोष्ठ के सदस्य प्रदीप कंवर ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष ने मतदान से एक दिन पहले मेरे निष्कासन की एक असंवैधानिक वीडियो जारी किया. जिसमें जनता और हमारे कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाया, जिससे मेरे चुनावी अभियान में भारी क्षती पहुंची.

प्रदीप कंवर ने पार्टी के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि सेक्शन 25 में साफ लिखा है कि अगर किसी कार्यकर्ता के कृत्य से पार्टी की क्षति होती हो या पार्टी की भावना को ठेस पहुंचती हो तो उस स्थिती में पार्टी के राष्ट्रीय या प्रदेश अध्यक्ष उस कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करता है. साथ ही सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में कार्यकर्ता के निष्कासन का प्रावधान किया जाता है.

सैकड़ो कार्यकर्ता निराश

प्रदीप कंवर ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष का बयान असंवैधानिक है क्योंकि प्रदेश, जिला और मंडल के अन्य किसी पदाधिकारी को इस तरह के बयान जारी करने का अधिकारी ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके वीडियो से उनके सैकड़ो कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा पैदा हुई है.

मान हानी नोटिस भेजा जायेगा

उन्होंने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मानहानी का नोटिस भेजा जायेगा और अदालत में नुकसान के लिए मुकदमा भी दाखिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 'मैं आज भी पार्टी में हूं और कल भी रहूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के बहुत से पदाधिकारी अपने पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.