पांवटा साहिब: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम जारी है. कोरोना संकट के बीच अनलॉक लागू होने के साथ ही नशा तस्कर प्रदेश में सक्रिया होते जा रहे हैं. सिरमौर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए डीजीपी ने सिरमौर पुलिस को सख्त आदेश जारी किए थे. पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत रविवार शाम शिलाई थाना प्रभारी की टीम ने 996 देसी शराब की बोतलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शिलाई पुलिस को यह बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके चलते अब शिलाई और पांवटा के ऊपरी इलाकों में नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार एसएचओ पुलिस थाना शिलाई और उनकी टीम ने 22 साल के एक व्यक्ति कमल तोमर निवासी जिला सिरमौर के ठिकानों पर छापा मारा है और उसकी गौशाला से विभिन्न ब्रांडों की हरियाणा में बनी शराब की 996 बोतलों को जब्त किया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि डीजीपी और एसपी के आदेशों के बाद पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत चारों थाना प्रभारी नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पांवटा साहिब के ऊपरी इलाकों में रविवार शाम शिलाई पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को पकड़ लिया गया है. पुलिस आरोपी की पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: मजदूरों ने लगाए KMC कंपनी पर आरोप, कहा: दो महीनों से नहीं मिल रहा वेतन