पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में नशे के कारोबार के खिलाफ पुरुवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 22 लीटर कच्ची शराब की बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कब से नशा तस्करी का कारोबार किया जा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
रविवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में छापेमारी के दौरान 22 लीटर अवैध शराब बरामद की. आरोपी की पहचान शमशेर सिंह गांव बलिवाला राजबन पांवटा साहिब निवासी के तौर पर हुई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की पुष्टी
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुवाला पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से कच्ची शराब बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की लत को छुड़ाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से नशे का कारोबार करता है, उनकी सूचना पुलिस तक पहुंचाएं ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: घुड़सवारी के कारोबार पर कोरोना की मार, आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया पार