पांवटा साहिबः हिमाचल उत्तराखंड यमुना बैरियर पर पुलिस जवानों को अब खुले आसमान के नीचे नहीं बैठना पड़ेगा. दरअसल उपायुक्त सिरमौर की ओर से फंड देने के बाद पुरानी बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसके चलते अब पुलिस जवानों को कड़ाके की ठंड और बारिश में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यमुना पुलिस बैरियर पर जवानों के लिए बिल्डिंग तैयार
वहीं, डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि कड़ाके की ठंड, बारिश और गर्मियों में पुलिस जवानों को गोविंद घाट यमुना बैरियर पर खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा था. पुलिस जवान टेंट लगाकर वहां ड्यूटी करते थे, जिसके चलते जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बीर बहादुर ने बताया कि उपायुक्त आरके परुथी के माध्यम से फंड दिया गया था, जिससे बिल्डिंग तैयार हो गई है.
पांवटा साहिब यमुना बैरियर संवेदनशील क्षेत्र
बता दें कि पांवटा साहिब यमुना बैरियर सबसे संवेदनशील क्षेत्र है. यहां उत्तराखंड और यूपी अन्य राज्यों से रोजाना कई छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है. ऐसे में यहां पर पुलिस जवानों भी काफी मुस्तैद रहना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः धर्मांतरण के खिलाफ हिमाचल के एक्ट को कई राज्यों ने अपने यहां हूबहू किया लागू: सुरेश भारद्वाज