पांवटा साहिबः जिला में सड़क हदसों, नशा तस्करों व अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्ती बरत रहीं है. एएसपी बबीता राणा के दिशा निर्देशों के अनुसार पांवटा पुलिस टीम ने 7 दिन के लिए स्पेशल अभियान चलाया है.
इसी अभियान के अंतर्गत पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले पांवटा, माजरा, पुरूवाला व शिलाई थाना प्रभारी की टीम ने लाखों रुपए जुर्माना वसूला. साथ ही लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया.
पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने खुद सभी नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों को नशा तस्करों को पकड़ने के टिप्स दिए. इस दौरान उन्होंने कानून का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा. डीएसपी ने रविवार, सोमवार को बातापूल बहराल, यमुना बैरियर पर निरीक्षण भी किया.
वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एक ही हफ्ते के स्पेशल अभियान में उनकी टीम ने मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत 1117 चालान काटे और 24 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया.
डीएसपी ने कहा कि माइनिंग चालान के अंतर्गत 16 वाहनों के चालान कर 83 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया, जिसमें पुरुवाला पुलिस ने 14 चालान कर 73 हजार रुपए वसूल किए, पुलिस एक्ट के अंतर्गत 9 चालान कर 45 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया. इसमें मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों के चालान किए गए व 76 चालान कोटपा के तहत कर 7500 रुपए जुर्माना वसूला गया.
वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एएसपी के आदेशों के अनुसार पांवटा सब डिवीजन में हादसों पर लगाम लगाने के लिए और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए स्पेशल अभियान में पुलिस टीम ने सख्ती से कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः IGMC में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, लोग बन सकते हैं कोरोना का 'शिकार'