पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा थाने के लोहगढ़ में जंगल के अंदर देर रात वन विभाग ने खैर के पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाने वाले मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया है. अदालत ने आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर भेजा है.
जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान तसिम निवासी नगली हरियाणा, इस्लाम निवासी नगली हरियाणा, मुस्तकीन निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वह दोनों आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.
बता दें कि एक हफ्ते पहले वन विभाग के कर्मचरियों ने गश्त के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों को जंगल से खैर के नग उठाते हुए देखा गया. वन विभाग के कर्मचारियों ने उन अज्ञात व्यक्तियों का पीछा किया. अज्ञात व्यक्ति खैर तिलहर कटरा छोड़कर भागने में कामयाब हो ही गए थे लेकिन वन विभाग की टीम ने सख्ती से कार्रवाई की और आरोपियों को दबोच लिया. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी ने माजरा थाना में मामला दर्ज करवाया था.
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि माजरा पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया जहां आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शिक्षा के व्यापारीकरण पर रोक लगाने के लिए बदलाव की जरूरत