नाहन: नशीली दवाओं की खेप के साथ पांवटा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से प्रतिबंधित 288 कैप्सूल व 135 नशीली दवाएं बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान युसूल निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार किशनपुरा के पास पुलिस ने नाका पर स्कूटर सवार एक शख्स को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान आरोपी के पास प्रतिबंधित 288 कैप्सूल व 135 नशीली दवाएं बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे नाली में घुसी निजी बस, सवारियों को आई हल्की चोटें
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.