पांवटा साहिब : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है .इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के रिहायशी मकान में छापेमारी के दौरान देसी शराब और बीयर की बोतलें बरामद कर (Liquor recovered in Paonta Sahib)गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से 96 शराब की बोतल बरामद की गई. आरोपी से पूछताछ कर जांच की जा रही है.जानकारी के मुताबिक मंगलवार पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान हरिपुर टोहाना में मौजूद थी.
उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति निवासी भुंगरनी तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र करीब 33 साल अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का कारोबार करता है. पुलिस टीम ने उस व्यक्ति के घर पर तलाशी के दौरान आंगन में बने टीन शेड के अंदर से 96 बोतल शराब की बरामद की.मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि नशा तस्करों पर पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज 96 बोतल शराब की बरामद की है. पुलिस में उपयुक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : शराब कांड मामला: सील किए गए ठेकों से शराब की बोतलें ले उड़े चोर, एक्साइज विभाग ने पुलिस को दी शिकायत