नाहन: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार को जिला सिरमौर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला.
ईटीवी भारत ने जनता कर्फ्यू पर लोगों के घरों में जाकर उनकी राय जानी. सभी ने एकजुटता का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री के फैसले की खूब प्रशंसा की. लोगों का कहना था कि कोरोना से जंग में आमजन का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. बनोग निवासी सुरेंद्र हिंदुस्तानी का कहना था कि लोग जनता कर्फ्यू का पूरा पालन कर रहे हैं. यह फैसला न केवल पार्टी विशेष का है, बल्कि पूरी जनता की भलाई के लिए लिया गया फैसला है, जो कि सराहनीय कदम है.
उन्होंने कहा कि हम सभी को एक जागरूक नागरिक होने के नाते इस देश के प्रति अपनी नागरिकता का प्रतिनिधित्व दिखाते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए और लोग कर भी रहे हैं. नया बाजार निवासी पूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सभी जनता कर्फ्यू की पालना कर रहे हैं. साथ ही शाम के वक्त कोरोना से जंग लड़ने में अपनी भागीदारी निभा रहे डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य सभी का आभार भी व्यक्त करेंगे.
नाहन निवासी विशाल का भी मानना है कि प्रधानमंत्री ने जो फैसला लिया है, वह एक बेहद सराहनीय कदम है, जिसकी सब पालना कर रहे हैं. जनता कर्फ्यू को सिरमौर जिला के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग पूर्ण रूप से घरों में बंद होकर कोरोना वायरस को हराने की ठान चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः सुजानपुर में PM के जनता कर्फ्यू को मिल रहा समर्थन, सड़कें खाली