राजगढ़: जिला सिरमौर के राजगढ़ की ग्राम पंचायत कोठिया जाज्जर के गांव डांगर नंगावा के कुछ परिवारों को इन दिनों पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक अभियंता बाल किशन कौंडल से मुलाकात की और उनसे इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि उनके गांव में पानी की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि पीने के पानी के भी लाले पड़ चुके हैं. लोगों का कहना है कि जलशक्ति विभाग की लाइन में 24 घंटे पानी है लेकिन गांव के लोगों को फिर भी पानी नहीं मिल रहा है. लोगों ने कहा कि ऊपर की बस्ती डांगर के लोगों ने पानी की आपूर्ती को बाधित किया जाता है.
ग्रामीणों ने कहा कि बस्ती डांगर के लोगों कहते है कि पानी के लाइन उनके जमीन से जाती है और वह पानी नहीं देंगे. लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि ऊपर के गांव के लोगों के व्यक्तिगत टैंक पानी से भरे रहते हैं जबकि नीचे के लगभग 15 घरों के लोगो को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है.
लोगों ने इस समस्या के बारे में पूर्व और वर्तमान विधायक के साथ साथ संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. पूर्व सैनिक की विधवा पत्नी कृष्णा देवी ने बताया कि गांव में 15 दिन तक पानी नहीं आता है और उन्हें लोगों से पानी मांगकर गुजारा करना पड़ता है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी शिकायत की और उसके बाद उन्हें स्कूल लाइन से कनेक्शन तो दे दिया गया लेकिन उसमें भी पानी नहीं आ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग का मुख्य टैंक कोट में है और वहां से स्कूल और गांव के नीचे के 15 घरों को अलग लाइन से कनेक्शन दिया जाए. लोगों ने कहा कि सहायक अभियंता ने उन्हें समस्या के निवारण का पूरा आश्वासन दिया है. वहीं, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता बाल किशन कौंडल ने बताया कि इन लोगों की समस्या का शीघ्र ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 9.21 करोड़ रुपये से सिरमौर के 14 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श गांव, जानिए क्या होगा खास