सिरमौर/पांवटा साहिब: पांवटा के कांटी मशवा पंचायत (PAONTA KANTI MASHWA PANCHAYAT) के लोग पिछले 2 सालों से बिजली की लो वोल्टेज से (ELECTRICITY PROBLEM IN KANTI PANCHAYAT) परेशान है. बिजली की लो वोल्टेज से तंग आकर कांटी मशवा पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांववासियों को एक प्रतिनिधि मंडल ने वीरवार को हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा की अध्यक्षता में पांवटा साहिब बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग (LOW VOLTAGE OF ELECTRICITY IN PAONTA) की.
मीडिया से मुखातिब होते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सिरमौर जिले में बिजली की आंख मिचौली की समस्या किसी से छुपी नहीं है. वहीं, विकासखंड पांवटा साहिब से मात्र 40 किलोमीटर दूर कांटी मशवा पंचायत के खिल, सूयनल, नटवारी, धनवाडी, रिचारो व अन्य गांव में पिछले 2 सालों से बिजली की लो वोल्टेज और बिजली के कट से जनता बेहद परेशान है.
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लो वोल्टेज और कट के कारण घरेलू कार्य बाधित हो रहे हैं. यही नहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. ऐसे में वीरवार को गुस्साए लोगों ने पांवटा साहिब पहुंचकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया और नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की ताकि क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो सके.
वहीं, हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने बताया कि कांटी मशवा के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग लो वोल्टेज के चलते न तो अपना मोबाइल फोन चार्ज कर पा रहे हैं और न ही इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में 2 वर्षों से क्षेत्र के लोग परेशानियां झेल रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पहले नहीं की. वे कई बार इस मामले को सरकार के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सिवाय आश्वासनों के कुछ प्राप्त नहीं हुआ है. जिसका खामियाजा यहां की जनता झेल रही है. उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्हें आश्वासन दिया गया है कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mamraj Pundir PC In Nahan: हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने उठाए विभिन्न मुद्दे, सरकार से मांगा समाधान