पांवटासाहिब: बारिश से भूस्खलन होने की वजह से 5 गांवों का संपर्क मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम ये है कि अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो उसको को 8 किलोमीटर की दूरी तय करके अस्पताल ले जाना पड़ता है.
बता दें कि ट्रांस गिरी क्षेत्र कफोटा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पशु स्वास्थ्य केंद्र व नेडा खंड तक जाने वाली सड़क पर भूस्खलन भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
सड़क पर भूस्खलन होने की वजह से छात्रों को 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके स्कूल पहुंचना पड़ता है. लगातार बारिश से भूस्खलन होने के कारण घरों और दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है.
स्थानीय लोगों ने सड़क को बहाल करने व भूस्खलन की जगह पर दंगा लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.