ETV Bharat / city

कर्फ्यू में लोगों को याद आई 'कचनार', औषधीय गुण ऐसे की आप भी हो जाएंगे मुरीद

बिलासपुर में लॉकडाउन के चलते लोग जंगली सब्जियों को खा रहे हैं. इन्हीं में से एक सब्जी है कचनार जो प्रदेश के निचले जिलों में पाई जाती है. जिले के कुछ स्थानों में कचनार का नाम 'कराले' है जो हिमाचल में निचले क्षेत्र में अधिकतर जगह में पाया जाता है.

local vegetable kachnaar in bilaspur
कचनार सब्जी बिलासपुर
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 12:46 PM IST

बिलासपुर: इस समय प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है और ग्रामीण इलाकों के लोगों को बाजार से सब्जी लाने के लिए काफी समस्या उठानी पड़ रही है. ऐसे में लोग जंगली सब्जियों को खा रहे हैं. इन्हीं में से एक सब्जी है कचनार जो प्रदेश के निचले जिलों में पाई जाती है.

बिलासपुर के कुछ स्थानों में कचनार का नाम 'कराले' है जो हिमाचल में निचले क्षेत्र में अधिकतर जगह में पाया जाता है. मार्च मध्य के बाद फूलों से लगने वाले इस पेड़ की पत्तियां, तना व फूल आदि सभी उपयोगी हैं. कचनार की गणना सुंदर व उपयोगी वृक्षों में होती है. इसकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं, इनमें से गुलाबी कचनार का सबसे ज्यादा महत्व है.

कचनार के फूलों की कली लंबी, हरी व गुलाबी रंगत लिए हुए होती है. आयुर्वेद में इस वृक्ष को चमत्कारिक और औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है. कचनार के फूल और कलियां वात रोग, जोड़ों के दर्द के लिए विशेष लाभकारी है. इसकी कलियों की सब्जी व फूलों का रायता खाने में स्वादिष्ट और रक्त पित्त, फोड़े, फुंसियों को शांत करता है.

वीडियो रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि कचनार का फूल जितना खूबसूरत होता है उतना ही यह सेहत के लिए भी गुणकारी होता है. मुंह में छाले आ गए हों या पेट में कीड़े हो गए हों, कचनार का फूल हर सूरत में कारगर उपचार है. पीले कचनार के छाल को पानी में उबालकर ठंडा करके दो से तीन दिन इसका सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाएंगे और छाला समाप्त हो जाएगा.

कचनार की कलियों को सूखाकर उसका पाउडर बना लें और मक्खन के साथ 11 दिनों तक सेवन करें तो खूनी बवासीर से राहत मिलती है. थायरॉइड की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए भी कचनार का फूल बहुत ही गुणकारी है. इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति लगातार दो महीने तक कचनार के फूलों की सब्जी अथवा पकौड़ी बनाकर खाएं तो उन्हें आराम मिलता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में भारत को लीड कर रहा हिमाचली सपूत, इस महत्वपूर्ण टीम के मुखिया हैं डॉ. विनोद

बिलासपुर: इस समय प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है और ग्रामीण इलाकों के लोगों को बाजार से सब्जी लाने के लिए काफी समस्या उठानी पड़ रही है. ऐसे में लोग जंगली सब्जियों को खा रहे हैं. इन्हीं में से एक सब्जी है कचनार जो प्रदेश के निचले जिलों में पाई जाती है.

बिलासपुर के कुछ स्थानों में कचनार का नाम 'कराले' है जो हिमाचल में निचले क्षेत्र में अधिकतर जगह में पाया जाता है. मार्च मध्य के बाद फूलों से लगने वाले इस पेड़ की पत्तियां, तना व फूल आदि सभी उपयोगी हैं. कचनार की गणना सुंदर व उपयोगी वृक्षों में होती है. इसकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं, इनमें से गुलाबी कचनार का सबसे ज्यादा महत्व है.

कचनार के फूलों की कली लंबी, हरी व गुलाबी रंगत लिए हुए होती है. आयुर्वेद में इस वृक्ष को चमत्कारिक और औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है. कचनार के फूल और कलियां वात रोग, जोड़ों के दर्द के लिए विशेष लाभकारी है. इसकी कलियों की सब्जी व फूलों का रायता खाने में स्वादिष्ट और रक्त पित्त, फोड़े, फुंसियों को शांत करता है.

वीडियो रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि कचनार का फूल जितना खूबसूरत होता है उतना ही यह सेहत के लिए भी गुणकारी होता है. मुंह में छाले आ गए हों या पेट में कीड़े हो गए हों, कचनार का फूल हर सूरत में कारगर उपचार है. पीले कचनार के छाल को पानी में उबालकर ठंडा करके दो से तीन दिन इसका सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाएंगे और छाला समाप्त हो जाएगा.

कचनार की कलियों को सूखाकर उसका पाउडर बना लें और मक्खन के साथ 11 दिनों तक सेवन करें तो खूनी बवासीर से राहत मिलती है. थायरॉइड की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए भी कचनार का फूल बहुत ही गुणकारी है. इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति लगातार दो महीने तक कचनार के फूलों की सब्जी अथवा पकौड़ी बनाकर खाएं तो उन्हें आराम मिलता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में भारत को लीड कर रहा हिमाचली सपूत, इस महत्वपूर्ण टीम के मुखिया हैं डॉ. विनोद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.