पावंटा साहिब: कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए दिन-रात सड़कों पर तैनात पावंटा पुलिस अब वार्डों की गलियों में भी आने-जाने पर नकेल कस रही है. पुलिस गलियों में आने जाने वालों को रोककर पूछताछ कर रही है, जिससे नियम तोड़ने वालों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
पलिस ने पावंटा के कई गुप्त रास्ते बंद कर दिए हैं. शहर में पुलिस की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. बुधवार देर शाम पुलिस ने वार्ड नंबर 6 में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी. वहीं, गलियों में घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया.
ईटीवी संवाददाता से बातचीत में ट्रैफिक इंचार्ज पावंटा अमित राजटा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देशों और सिरमौर में पांच पॉजिटिव मामले आने के बाद अब पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती रहेगी. उन्होंने कहा कि गलियों और वार्डों में घूम रहे युवकों पर भी अब कार्रवाई की जाएगी.