पांवटा साहिबः गुरुद्वारा के समीप यमुना नदी में एक कार खिसक कर पानी में जा गिरी. जिसको बहता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी गुरुद्वारा के पास न्यूट्रल खड़ी थी. अचानक यह गाड़ी खिसक कर नदी में जा गिरी. गनीमत यह रही कि गाड़ी में कोई भी सवार नहीं था.
मामले की जानकारी पांवटा थाना को दी गई. जिसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी में कोई सवार नहीं था. अधिक जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में धारा 144 लागू