पांवटा साहिबः कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते केंद्र और प्रदेश सरकार अलर्ट हैं. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इस दौरान पुलिस भी नाका लागा कर आने-जाने वाले लोगों की जांच कर रही है और संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें अस्पताल जांच के लिए भेजा जा रहा है.
पांवटा साहिब में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने शुक्रवार को पांवटा साहिब के बहराल बॉर्डर का निरीक्षण किया. जहां पर उन्होंने सभी सीसी फुटेज को खंगाले और साथ ही पुलिस के तैनात कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि कितने दूरी से लोगों से बात करनी है किस तरह की लोगों को जानकारियां दी जाए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों में भी कोरोनावायरस के फैलने का खतरा है. इसके लिए पुलिस पुलिसकर्मियों को उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और उन्हें भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
एचपी सिरमौर ने बताया कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा भी करना उनका कर्तव्य है जिसके लिए उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर मुहैया करवाए गए हैं ताकि बाहरी राज्यों से पहुंचे लोगों के डॉक्यूमेंट चेक करते समय पुलिस टीम को संक्रमण ना हो.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: BJP ने स्थगित की सभी बैठकें, प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश