नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में बिजली बोर्ड के जेई के साथ एक व्यक्ति द्वारा विभाग के सबडिवीजन कार्यालय में ही घुसकर गाली गलौच और मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल उक्त व्यक्ति किसी शिकायत को लेकर बिजली बोर्ड के कार्यालय में आया था. इस पर बिजली बोर्ड कार्यालय में मौजूद विभाग के जेई अशोक चंद्र ने स्टाफ उपलब्ध होने पर समस्या के समाधान की बात कहीं. उक्त व्यक्ति को जेई की बात इतनी नागबारा गुजरी की कार्यालय में ही जेई के साथ गली-गलौच और हाथापाई करना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति किस कद्र गुस्से में जेई के साथ मारपीट व गली गलौच कर रहा है.
एसएचओ सेवा सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि घटना के दौरान व्यक्ति नशे की हालत में था. आरोपी की पहचान संजीव बंसल के रूप में हुई है.