पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाईपास चौक पर मरम्मत कार्य के चलते गुरुवार को एनएच मार्ग बंद रहा, जिसके कारण पांवटा साहिब में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सभी वाहनों को वाई पॉइंट से गुरुद्वारा और बस स्टैंड व यमुना पुल की तरफ डायवर्ट कर दिया गया.
बता दें कि बाईपास चौक पर सड़क के किनारे गंदा पानी इकट्ठा हो रहा था, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा था. इसी को लेकर लोक निर्माण विभाग पुलिस एनएचआई विभाग की अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें परशुराम चौक पर जेसीबी की सहायता से पुलिया बनाए जाने का निर्णय लिया गया.
डीएसपी सोम दत्त ने बताया कि आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. परशुराम चौक के समीप गंदा पानी खड़ा होने से एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा बढ़ गई थी. इसी को देखते हुए उन्होंने तुरंत नेशनल हाईवे नगर परिषद व आईपीएच विभाग की मीटिंग का आयोजन करवाया और पुलिया बनाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्ण राजस्व के 50 साल, देखिए ईटीवी भारत के साथ