नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र (NEHRU YUVA KENDRA) की ओर से जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भरता के साथ देश निर्माण में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया.
दरअसल, देश भर में युवाओं को राष्ट्रीय युवा नीति के बारे जागरूक करने के उद्देश्य से युवा संसद (neighborhood youth parliament in nahan) का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को शिक्षा, स्वास्थय सहित अनेक बिंदुओं बारे जानकारी हासिल हो सके. इसी कड़ी में नाहन में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोगों ने युवाओं को अनेक विषयों पर जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है, जिसमें 65 फीसदी आबादी युवाओं की है. युवा राष्ट्र निर्माण व नीति निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए. साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी युवा आगे आएं. आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है, जिसमें युवा भी अपना योगदान दें.
सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार और आत्म निर्भरता से जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं शुरू की है. आज जहां आर्थिक रूप से देश सुदृढ़ हुआ है, तो उसी प्रकार सामरिक दृष्टि से भी मजबूत हुए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में ग्लोबल लीडर की तरह अपनी पहचान बनाई है. यही वजह है कि आज पूरी दुनिया उनकी तरफ देख रही है.
उन्होंने कहा कि आज देश का वैश्विक स्तर पर भी मान बढ़ा है और खासतौर पर रूस व यूक्रेन युद्ध में भारत ने जो अपनी भूमिका निभाई है, उससे न केवल हमारे देश बल्कि बांग्लादेश व पाकिस्तान के बच्चे भी सकुशल अपने देश को लौटे हैं. बता दें कि इस युवा संसद में युवाओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न उत्पादों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का भी सुरेश कश्यप ने अवलोकन किया.
ये भी पढ़ें: हाशिए पर खड़ी है कांग्रेस, हिमाचल में होगा मिशन रिपीट: डॉ. राजीव बिंदल