पांवटा साहिब: एनएच-707 शिलाई में इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल भूस्खलन के कारण पिछले 48 घंटे से एनएच-707 कच्ची ढांक के पास बंद है. सड़क मार्ग बंद होने के कारण त्योहारों के समय लोग अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
एनएच बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में त्योहार और शादियां सबसे ज्यादा इन्हीं दिनों होती हैं. ऐसे में लोगों को त्योहार और शादियों के लिए खाने-पीने का सामान घर तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन के ढुलमुल रवैये से भी यहां के लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने सतौन-पुरुवाला मार्ग को खोलने की बात कही थी. सड़क मार्ग को खोलने के लिए शिमला से स्पेशल मशीनें बुलाई गई थीं, लेकिन अभी यहां जोखिम बना हुआ है और लोग सिर्फ छोटे वाहनों से ही इस मार्ग पर सफर कर पा रहे हैं.